Sunday, July 6

अंधेर नगरी चौपट राज वाली कहावत हो रही है चरितार्थ, लावड़ जाने वाली अच्छी खासी सड़क क्यों बना दी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
मेरठ 5 अप्रैल (प्र)।
31 मार्च तक सरकार से आया बजट विभिन्न विभागों द्वारा खर्च न किये जाने पर राज्य सभा सदस्य भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत वाजपेयी के संबंधित विभागों के अफसरों से जबाव तलब किये जाने के उपरांत एक आदेश सामने आया जिसमें 10 अप्रैल तक सड़कों को गढ्ढामुक्त करने के निर्देश बताये जाते है।

लेकिन प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा नागरिकों को अच्छी और गढ्ढा मुक्त सड़क उपलब्ध कराने की मंशा के बावजूद संबंधित विभागों के कुछ अधिकारियों की लापरवाही कहे या कुछ और नागरिकों के अनुसार इस व्यवस्था को लेकर अंधेर नगरी चोपट राज वाली कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही है। कितने ही जागरूक नागरिकों का कहना है कि जहां जरूरत थी वहां तो सुधार होने का काम हो नहीं रहा। लेकिन जहां बढ़िया सड़के थी वहां नई बनाई जा रही है।

इसके उदाहरण के रूप में कुछ जागरूक नागरिकों द्वारा रूड़की रोड से पीएसी के सामने से लावड़ जाने वाले मार्ग पर शुरू से आगे चलकर लावड़ तक सड़क बनाई गई उसे देखकर कोई भी अंदाज लगा सकता है कि यहां नई सड़क बनाने की आवश्यकता नहीं थी क्योंकि रूड़की रोड़ से कोने से लेकर नाले के पुल तक सड़क पर एक जगह पाईप लाईन डाले जाने की लकीर को छोड़ दे तो पूरी सड़क चकाचक थी जिसे लेकर आसपास के लोग भी आश्चर्यचकित थे। कई का तो कहना था कि यह पाईप लाईन डाले जाने वाली जो लकीर थी उसे सही कराकर बना दी जाती तो आवागमन में जो परेशानी हो रही है वो नहीं होती।

बताते चले कि पिछले वर्ष भी थाना लालकुर्ती के क्षेत्र बेगमपुल के निकट पीएल शर्मा रोड पर इसी प्रकार जब सड़क बनाई गई तो बाजार के कुछ व्यापारियों ने विरोध किया था कि अच्छी खासी सड़क को दोबारा बनाने का क्या औचित्य जहां टूटी है तो बने तो अच्छा है।

Share.

About Author

Leave A Reply