मेरठ 15 मई (प्र)। सीसीएसयू कैंपस में कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में एकेडमिक काउंसिल की बैठक का ऑनलाइन आयोजन किया गया। बैठक में शासन के निर्देशानुसार जिन कोर्सों में तीन वर्षों के दौरान 10 से कम प्रवेश हुए हैं, उनको बंद करने का निर्णय लिया गया।
इसके साथ ही कैंपस के भूगोल विभाग में संचालित बीए-बीएससी कोर्सों को अब बीए ऑनर्स भूगोल और एमए-एमएससी भूगोल पाठ्यक्रमों को एमए भूगोल नाम से चलाने का निर्णय लिया गया है।
एकेडमिक काउंसिल की बैठक में विभिन्न पाठ्यक्रमों की बोर्ड ऑफ स्टडीज द्वारा प्रस्तुत पाठ्यक्रम संरचनाओं (सिलेबस) से संबंधित निर्णयों को परिषद द्वारा अनुमोदित किया गया। एकेडमिक काउंसिल की बैठक के बाद कार्य परिषद की बैठक आयोजित की गई। इसमें एकेडमिक काउंसिल में लिए गए निर्णय की संपुष्टि की गई। 15 शोध छात्रों को शोध उपाधि प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता, कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा वित्त अधिकारी रमेश चंद्र, कार्य परिषद सदस्य तथा मां शाकंभरी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वाई विमला, प्रोफेसर हरिभाऊ खांडेकर, डॉक्टर शैलेंद्र जायसवाल, प्रोफेसर बीरपाल सिंह, प्रोफेसर अतवीर सिंह, प्रोफेसर राकेश कुमार शर्मा, प्रोफेसर संजय कुमार, प्रोफेसर संजीव कुमार, डॉक्टर नाजिया तरन्नुम, मीडिया सेल सदस्य मितेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।
इन कोर्सों को किया गया है बंद
बैचलर इन सिनेमैटोग्राफी
सर्टिफिकेट कोर्स इन उर्दू कंपोजिंग
सर्टिफिकेट इन मोबाइल जर्नलिज्म
एमएससी होम साइंस (ह्यूमन डेवलपमेंट)
पीजी डिप्लोमा इन फिल्म प्रोडक्शन
पीजी डिप्लोमा इन पब्लिक हेल्थ
पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म एंड होटेलियरिंग
एमए मास मीडिया (उर्दू)
एमएफए फैशन डिजाइन
एमएफए टेक्सटाइल डिजाइन