Wednesday, November 12

श्री अग्रसेन वैश्य अग्रवाल सभा मेरठ छावनी का 17वां वैश्य युवक युवती परिचय सम्मेलन 22 फरवरी को होगा, सर्वेश नदंन गर्ग व अमन गुप्ता ने दी जानकारी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 10 नवंबर (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)। श्री अग्रसेन वैश्य अग्रवाल सभा मेरठ छावनी के अध्यक्ष सर्वेश नंदन गर्ग एवं महामंत्री अमन अग्रवाल के अनुसार आगामी 22 फरवरी 2026 को प्रातः 2 बजे से हापुड़ रोड पर बच्चा पार्क के निकट प्यारे लाल शर्मा स्मारक सभागार में आयोजित वैश्य युवक युवती 17वां परिचय सम्मेलन के बारे में आज वेस्ट एण्ड रोड स्थित ओरा बैंकट हाल में प्रातः 12 बजे आयोजित हुई पत्रकार सम्मेलन में जानकारी देते हुए बताया कि श्री अग्रसेन वैश्य अग्रवाल सभा मेरठ छावनी द्वारा वैश्य युवक युवती 17वा परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 22 फरवरी 2026 को प0 प्यारे लाल शर्मा स्मारक निकट बच्चा पार्क पर किया जायेगा।

परिचय सम्मेलन का कार्यक्रम संस्था द्वारा लगभग 35 वर्षों से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम सहारनपुर, बागपत, में परिचय उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, देहरादून दिल्ली, मुजफ्फरनगर, नोयडा, अलीगढ़, मुरादाबाद, बिजनौर तक का क्षेत्र में वैश्य समाज की संस्थाओं द्वारा पंजीकरण फार्म के सेन्टर बनाये जायेंगे, जहाँ से माता पिता अपने पुत्र, पुत्री के शादी/ रिश्ते कराने के फार्म ले सकेंगे व वहीं पर जमा करा सकेंगे, 31 जनवरी 2026 तक जिन आवेदन कर्ता के फार्म संस्था के पास जमा होंगे, उन फार्मों को एक पत्रिका मे लड़की, लड़के का परिचय होगा, जिसे देखकर माता-पिता अपने वर, वधू के लिये रिश्ता तय कर सकेंगे, पत्रिका का विमोचन दिनांक 22 फरवरी 2026 को कार्यक्रम स्थल पर होगा। कार्यक्रम में वैश्य समाज के हजारों बंधु एकत्रित होकर कार्यक्रम में सम्मिलित होते हैं। महामंत्री अमन गुप्ता ने जानकारी दी कि श्री अग्रसेन वैश्य अग्रवाल सभा द्वारा 11 निर्धन कन्याओं की विवाह संस्था द्वारा किया जायेगा जो अभिभावक अपनी पुत्री का विवाह पैसों के आभाव में नहीं कर पाते, संस्था पूरा खर्चा उठायेगी। आज रजिस्ट्रेशन फार्म का विमोचन किया गया, इन फार्मों को प्राप्त करने के लिये 600 फार्म सेन्टर बनाये जायेंगे। जहाँ फार्म उपलब्ध होंगे।

इस अवसर पर मुख्य संरक्षक, राजेश अग्रवाल, रामप्रसाद गुप्ता अध्यक्ष सर्वेश नन्दन गर्ग, महामंत्री अमन गुप्ता, मुख्य संयोजक मुकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिल मित्तल, संयोजक संजीव गुप्ता, राजीव मित्तल, डा० प्रफुल्ल राजवंशी, पवन मित्तल अजय अग्रवाल, जुगल किशोर गर्ग, संजय माहेश्वरी, अंकित सिंघल, अंकित गुप्ता, गौरव गुप्ता, अभिनव मित्तल, सतेन्द्र अग्रवाल, दिनेश सिंहल, रविन्द्र गर्ग, नरेश गोयल, संजय अग्रवाल, विशाल गर्ग, सुशील अग्रवाल, राजेश सिंहल राजेन्द्र अग्निहोत्री, विशाल गुप्ता, दीपक अग्रवाल, नितान्त बंसल आदि ।
हमारे यहॉ ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा भी है।

Share.

About Author

Leave A Reply