मेरठ 31 अक्टूबर (प्र)। आज दौराला में अग्रवाल वैश्य मंच द्वारा वैश्य धर्म के प्रवर्तक कुलदेवी लक्ष्मी के उपासक दानवीर परम पूज्य महाराजा अग्रसेन का जयंती उत्सव श्री जैन धर्मशाला दौराला में मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा श्री विनीत अग्रवाल शारदा उपस्थित रहे विशिष्ट अतिथियों श्री देवेंद्र अहलावत अध्यक्ष नगर पंचायत दौराला श्री पंकज गुप्ता अभिनव गुप्ता पेट्रोल पंप दौराला वाले रहे कार्यक्रम अध्यक्ष श्री राधे श्याम अग्रवाल पूर्व प्रधान व संरक्षक व्यापार संघ दौराला कार्यक्रम में ध्वजारोहण श्री अभिनव गुप्ता जी ने किया।
श्री गणेश जी महाराजा अग्रसेन जी व भारत माता का तिलक और माल्यार्पण अध्यक्ष श्री देवेंद्र अहलावत जी एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विनीत अग्रवाल शारदा जी ने किया राधे श्याम अग्रवाल जी ने सभी सरस्वती पुत्र भजन गायको का पटका पहनाकर सम्मान किया।
कार्यक्रम में प्रथम सम्मान अति विशिष्ट अतिथि राष्ट्रवादी कथा वाचक युवा संत श्री शुभम आर्य का किया गया महाराजा अग्रसेन वैश्य मंच के कार्यकर्ताओं व शिव मंदिर समिति के कार्यकर्ताओं सभी ने उनका माला पटका और शाल उढाकर सम्मानित किया इसके बाद मुख्य अतिथि श्री विनीत शारदा जी को तिलक लगाकर पटका पहनकर माला पहनकर फूल बरसा कर स्वागत किया गया विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष श्री देवेंद्र जी का वह अभिनव गुप्ता पंकज गुप्ता राधेश्याम अग्रवाल जी का भी सभी ने पटका माला पहनकर स्वागत सम्मानित किया।
कार्यक्रम अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन जी के जीवन पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया भगवान कृष्ण के और महाराजा अग्रसेन के पिता महाराजा वल्लभ जी के गुरु एक ही थे गर्ग ऋषि उन्होंने घोषणा की थी कि यह बालक विश्व में पिता का नाम रोशन करेगा एक नए समाज की स्थापना करेगा इसका नाम युगों युगों तक रहेगा और वह महाराजा अग्रसेन थे उन्होंने बताया कि महाराजा बल्लभ भगवान राम की 34वीं पीढ़ी में पैदा हुए 18 यज्ञ किया और पशु बलि रॉकी वैश्य धाम की स्थापना की गुरु जी श्री शुभम आर्य जी ने महाराजा अग्रसेन को समाज को जोड़ने और एक रुपया एक ईंट से प्रथम समाजवाद लागू करने की बात बताइए उन्होंने समाज को एकजुट रहने का धर्म को अपनाने का धर्म की रक्षा करने का आह्वान किया मुख्य अतिथि श्री विनीत अग्रवाल शारदा जी ने महाराजा अग्रसेन को संपूर्ण भारत के लिए एक विशेष सम्मान योग्य देव तुल्य सम्राट बताएं उन्होंने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को कहा उन्होंने महाराजा अग्रसेन के समान ही दान किया करोड़ लोगों को भोजन, अनाज ,गैस मकान ,आयुष्मान ,योजना देश के सबसे बड़ी संख्या देश की माता,बहन बेटियों को लोकसभा /विधान सभा में 33 परसैंट हिस्सा देकर देश की बहन बेटियों का सम्मान उचा किया है।
श्री शारदा ने कहा महाराज अग्रसेन भगवान राम के वंश से थे भगवान राम भी वैश्य थे हमारा सौभाग्य है हमारे वंश के भगवान श्री राम के मन्दिर लोकार्पण हमारे समाज वैश्य कुल के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के हाथो से 22 जनवरी को होगा मोदी जी ने भारत के मान सम्मान को ऊचा किया आज हम सपथ लेते है 2024 में तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी को बनाएंगे प्रदेश की 80 सीट एवं देश की 400 सीट भाजपा जीतेगी समस्त वैश्य समाज व्यपारी समाज भाजपा की सरकार मोदी जी के नेतृत्व में बनाने का आज संकल्प लेता है देश में मोदी जी प्रदेश में योगी की सरकार आने के बाद राम राज्य आ गया है अपराधी भयभीत है व्यापारी माता बहनबेटियां सुरक्षित है साथ ही विनीत शारदा ने वैश्य समाज से हम 2 हमारे दो के सिद्धांत को खतम करने की बात की हम दो हमारे पांच के सिद्धांत पर चलने की अपील की शारदा ने कहा मुसलमान कहता है में 1 मेरी 4 मेरे 18 बच्चे हिंदुओ को भी कमसे कम 5 बच्चे पैदा करने जरूरी है एक बच्चे को राजनीति में एक बच्चे को व्यापारी एक बच्चे को सेना में एक बच्चे समाज की बहन बेटी की रक्षा के लिए लोहा रखना जरूरी है नहीं तो सरकार नियम बना दे हमारे भी 2 मुसलमान के भी 2 बच्चो का कानून बना दे हिन्दू के साथ सौतेला व्यवहार नहीं चलेगा हमें भी अब सम्हल जाना चाहिए अगर अग्रसेन जी के 18 बच्चे ना होते तो देश में आज है हम 25 करोड़ ना होते विनीत शारदा की बातो का सभी ने खुल कर समर्थन किया विनीत ने कहा महाराजा अग्रसेन का कोई असली प्रतिनिधि है तो वह आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी हैं।
कार्यक्रम में जिन कार्यकर्ताओं ने अपने कंधे पर दायित्व लेकर इस कार्यक्रम को मेहनत करके सफल बनाया उनका संजीव अग्रवाल बिट्टू प्रदीप गर्ग प्रधानाचार्य जितेंद्र गुप्ता और सुशील गुप्ता जी का राधे श्याम अग्रवाल जी ने पटका पहनकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन विकास गुप्ता जो मंदिर समिति के प्रबंधक भी है ने किया कार्यक्रम में अन्य योगदान करने वालों का सभी का तिलक लगाकर पटका पहनकर स्वागत किया गया और विशेष रूप से महिला अग्रसेन वैश्य मंच की अध्यक्ष कविता गुप्ता का सभी महिला कार्यकर्ता में चद्दर पहनाकर सम्मान किया कार्यक्रम में उपकार रहेला व तनु कश्यप सरधना के गीतों ने सभी को मंत्र मुक्त किया खूब तालियां बजी गाय का फूल बरसा कर स्वागत किया गया। अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखें कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनमोहन गांधी अजय अग्रवाल अशोक जैन संजय गुप्ता रामगोपाल गुप्ता आदि सैकड़ो कार्यकर्ता व मातृशक्ति उपस्थित रहे कार्यक्रम के पश्चात भारत माता की जय और आरती के साथ प्रसाद के डिब्बे वितरण किए।