मेरठ 29 जनवरी (प्र)। गत दिवस ऋषभ एकेडमी मेरठ कैंट में एक ‘ग्लिटर एंड शिमर कार्निवल का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 20 विद्यालयों के कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों जैसे फैशन शो, पोस्टर मेकिंग, चित्र बनाकर रंग भरना, ‘हिंदी व अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय सचिव डॉक्टर संजय कुमार जैन, प्रधानाचार्य श्री मुकेश कुमार, सीनियर को-ऑर्डिनेटर श्रीमती रेनू गोयल, को-ऑर्डिनेटर श्रीमती मेघा जैन व श्रीमती निधि अरोरा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया तथा सरस्वती माता को पुष्प अर्पित किए। कक्षा प्री नर्सरी से यूकेजी के बच्चों ने फैशन शो प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें बच्चे विभिन्न प्रकार की वेशभूषा में नजर आए। इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रितु अग्रवाल ने किया। कक्षा । से VIII तक के विद्यार्थियों के लिए पोस्टर मेकिंग, चित्र बनाकर रंग भरना, हिंदी व अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
फैशन शो प्रतियोगिता में नाबिया ने प्रथम, अथर्व बसल ने द्वितीय स्थान व दर्शिका कनौजिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंशिका शर्मा और आफिया को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। हिंदी सुलेख प्रतियोगिता में अनिका ने प्रथम, निष्ठा ने द्वितीय व जाफरिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दिव्यांश लोमर और नव्या शर्मा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता में विदुषी पंत ने प्रथम, गौरी गुप्ता ने द्वितीय, शादाब ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हर्षित और रिया अग्रवाल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में मितेश कुमार ने प्रथम, मोहम्मद अदीन ने द्वितीय व साक्षी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंकित सोनकर और पलक कनौजिया को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। चित्र बनाकर रंग भरो प्रतियोगिता में जैनब ने प्रथम, आफरीन ने द्वितीय व आफिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जुनेरा और आहिल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के निर्णायकमंडल में श्रीमती रेनू गोयल, श्रीमती कनक शर्मा, डॉक्टर फराह जमाल, श्री आदेश कुमार, श्रीमती पूनम जैन, श्रीमती सुनीता डबास व डॉक्टर मेनका का योगदान रहा। इस कार्यक्रम का आयोजन कोऑर्डिनेटर श्रीमती मेघा जैन श्रीमती निधि अरोरा व कुमारी महिमा जैन ने किया। विद्यालय की समस्त अध्यापिकाओं ने अपना सहयोग दिया।
अंत में विद्यालय सचिव डॉक्टर संजय कुमार जैन, विशेष अतिथि श्रीमती श्रेया जैन, प्रधानाचार्य श्री मुकेश कुमार व उपप्रधानाचार्य श्री पवन कपूर ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।