मेरठ 26 नवंबर (प्र)। भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाजों में शामिल भुवनेश्वर कुमार आईपीएल के इतिहास में मेरठ के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने। सोमवार को हुई नीलामी की बोली में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने उन्हें 10.75 करोड़ की बोली के साथ अपनी टीम में जोड़ा। भुवनेश्वर कुमार का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। रविवार को हुई बोली में वह अनसोल्ड रहे थे। भुवनेश्वर कुमार के अलावा सोमवार को किसी भी मेरठ के खिलाड़ी पर बोली नहीं लगी। प्रियम गर्ग और कार्तिक त्यागी, शिवम मावी में विभिन्न फ्रेंचाइजियों ने दिलचस्पी तो दिखाई लेकिन आखिर में वह अनसोल्ड ही रहे।
भुवनेश्वर कुमार को सोमवार बोली शुरू होने के बाद सबसे पसंदीदा खिलाड़ियों में शामिल किया गया था। बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए के साथ ही सबसे पहले रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने उन्हें दिलचस्पी दिखाई और बोली को 4.50 करोड़ से ऊपर ले गए। उसके बाद मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल करने के लिए अपनी बोलियां लगाई। आखिर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10.75 करोड़ रुपए में भुवनेश्वर कुमार को अपनी टीम में शामिल किया। भुवनेश्वर के अलावा मेरठ के कर्ण शर्मा लेग स्पिनर रॉयल चैलेंज बेंगलुरु की ओर से प्रतिभाग करेंगे।
181 विकेट चटका चुके हैं भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार ने 2014 में शुरू हुए अपने आईपीएल करियर में अब तक 176 मैचों में 181 विकेट लिए हैं। आईपीएल 2024 सीजन के दौरान भुवनेश्वर ने 11 मैचों में 16 विकेट चटकाए। पावरप्ले के अलावा उन्हें डेथ ओवर्स में भी गेंदबाजी करने में महारत हासिल है।
लगातार हैदराबाद की टीम से जुड़े रहे भुवनेश्वर
भुवनेश्वर कुमार ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत वर्ष 2014 में की थी जब हैदराबाद की टीम ने उन्हें 3 करोड़ रुपए में अपनी टीम शामिल किया था। उसके बाद से वह लगातार 8 सीजन तक वह हैदराबाद की टीम का हिस्सा रहे। वर्ष 2022 में हुए आईपीएल में हैदराबाद की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। जिसके बाद 4.20 करोड़ रुपए की धनराशि के साथ हैदराबाद की टीम ने ही उन्हें अपने साथ शामिल किया। 2 वर्ष टीम का हिस्सा रहने के बाद 2025 की नीलामी के लिए गुजरात टाइटंस ने उन्हें रिलीज कर दिया जिसके बाद रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने उन्हें 10.75 करोड़ में अपनी टीम का हिस्सा बनाया।