Saturday, July 12

कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 11 जुलाई (प्र)। कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के तहत आज 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसमें जिले भर से शूटिंग अकादमी में खेलने वाले खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

अंडर 18 की इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में खिलाड़ी पहुंचे। कैलाश प्रकाश स्टेडियम में जूनियर वर्ग की प्रतियोगिताएं 4 जुलाई से आयोजित की जा रही है। 14 जुलाई तक चलने वाली इन प्रतियोगिताओं में जूडो, कुश्ती , हॉकी, आदि सभी खेल कराए जा रहे हैं । इसमें जिले भर से अपनी रूचि के अनुसार खिलाड़ी पंजीकरण कराकर प्रतिभाग कर रहे हैं।

प्रियांशु मालिक ने बताया- उनकी एकेडमी से पैरा और मूकबघिर बच्चों को मुफ्त में शूटिंग सिखाई जाती है। इस प्रतियोगिता में भी हम अपनी एकेडमी से ऐसे बच्चों को लेकर आए हैं। ऐसे बच्चों को खेल में आगे बढ़ाने के लिए ही वह इनको सीखा रहे हैं। स्टेडियम की शूटिंग कोच अप्सरा चौधरी ने बताया- बच्चों की प्रतिभा को निखारने में ऐसे आयोजन बहुत सहायक होते है। खेल आज के समय में न सिर्फ मनोरंजन का साधन है, साथ ही भविष्य बनाने के लिए भी एक जरिया है।

Share.

About Author

Leave A Reply