Saturday, July 27

गहरी खाई में गिरा बोलेरो वाहन, तीन युवकों की मौत

Pinterest LinkedIn Tumblr +

देहरादून 14 अक्टूबर। चकराता क्षेत्रान्तर्गत मीनस के पास दुखद हादसा हो गया है। दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो वाहन से एसडीआरएफ ने तीन शव बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक आज तहसीलदार चकराता द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गयी कि मीनस के पास पाटण नामक स्थान पर एक बोलेरो कैम्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

इस सूचना पर पोस्ट त्यूणी में व्यवस्थापित एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम हेड कांस्टेबल सतेंद्र रावत के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। घटनास्थल पर एक बोलेरो कैंपर (एचपी 63 सी 5039) जिसमें 03 लोग सवार थे जो नेवल टिकरी, तहसील- चौपाल, हिमाचल प्रदेश से विकासनगर की ओर आ रहे थे।

विकासनगर की ओर आते समय मीनस के पास वाहन अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से लगभग 200 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें तीनों सवारों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।

मृतकों की पहचान राकेश कुमार पुत्र श्री सूरत सिंह, 26 वर्ष, वाहनचालक. सुरजीत सिंह पुत्र श्री जगत राम, 35 वर्ष. श्याम सिंह पुत्र श्री भागमल, 48 वर्ष ग्राम- टिकरी, तहसील- नेरवा, शिमला, हिमाचल प्रदेश के बताए जाते है।

एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुँच बनाकर वाहन में फंसे तीनों शवों को बाहर निकाला जिसके पश्चात कड़ी मशक्कत करते हुए वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

Share.

About Author

Leave A Reply