Friday, October 11

5 साल बाद बोनी कपूर ने किया दुबई में हुई श्रीदेवी की मौत का खुलासा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मुंबई 03 अक्टूबर। बॉलीवुड की ‘चांदनी’ यूं अचानक दुनिया को अलविदा कह जाएगी किसी ने सोचा न था. श्रीदेवी के निधन से उनके फैंस, परिवार और सिनेमा जगत को गहरा ‘सदमा’ लगा था. किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि अपनी हंसी और चुलबुले अंदाज से दिल जीत लेने वाली श्री को हमने हमेशा के लिए खो दिया है. 24 फरवरी 2018 को सुपरस्टार श्रीदेवी की दुबई में मौत हो गई थी. बताया गया था कि होटल के बाथरूम के टब में डूबने से उनकी मौत हुई थी. उस वक्त उनके पति बोनी कपूर भी वहां मौजूद थे. अब सालों बाद बोनी कपूर ने एक इंटव्यू में श्रीदेवी की मौत के रहस्य से पर्दा उठाया है.

दरअसल श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और बेटी खुशी के साथ दुबई में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए पहुंची थीं. 20 फरवरी को शादी का फंक्शन खत्म हो गया था. अगले दिन बोनी कपूर और बेटी खुशी कपूर वापस मुंबई आ गए क्योंकि बोनी कपूर को किसी मीटिंग के लिए लखनऊ जाना था. जबकि श्रीदेवी थोड़ा रिलेक्स करने और जान्हवी कपूर के लिए शॉपिंग करने दुबई में ही रह गईं.

22 और 23 फरवरी को श्रीदेवी अकेले होटल में ही थीं. उन्हें 24 को इंडिया वापस आना था. श्रीदेवी के जिस फोन में जान्हवी कपूर की शॉपिंग की लिस्ट थी वो रस-अल-खाइमाह में छूट गया था. ऐसे में उन्होंने होटल में ही रिलेक्स किया. 24 फरवरी की सुबह श्रीदेवी ने बोनी कपूर को फोन किया था और कहा था कि वो उन्हें मिस कर रही हैं. हालांकि बोनी कपूर ने ये नहीं बताया था कि वो उन्हें सरप्राइज देने आज दुबई आ रहे हैं.

शाम को बोनी कपूर दुबई पहुंचे और होटल से डुप्लिकेट चाबी लेकर श्रीदेवी के रूम में एंटर किया और सरप्राइज दिया. यू सामने बोनी कपूर को देख श्रीदेवी काफी खुश हुईं और उन्हें गले से लगा लिया. इसके बाद दोनों ने रोमांटिक डिनर डेट पर जाने का प्लान किया. करीब आधा घंटे बात करने के बाद श्रीदेवी बाथरूम में नहाने और तैयार होने के लिए चली गईं और बोनी कपूर मैच देखने लगे. काफी देर होने पर बोनी कपूर ने उन्हें 2 बार आवाज लगाई, लेकिन जब कोई जवाब नहीं आया तो वो बाथरूम के पास गए. अंदर पानी चल रहा था और कोई आवाज नहीं आ रही थी

बोनी कपूर ने दरवाजे में धक्का दिया और सामने जो सीन था वो देखकर हैरान रह गए. बाथरूम अंदर से बंद था. बाथटब पानी से भरा हुआ था और उसमें सिर से लेकर पैर तक श्रीदेवी डूबी हुईं थीं. टब से बहार जरा भा पानी नहीं फैला था. ऐसे में ये पता नहीं लगा कि पहले श्रीदेवी बेहोश हुई और डूब गईं या फिर पहले डूबीं और फिर बेहोश हो गईं. आनन फानन में बोनी कपूर ने श्रीदेवी को बाहर निकाला, लेकिन तब कर बहुत देर हो चुकी थी.

भारत में श्रीदेवी की मौत की खबर आग की तरह फैल गई. दुबई में बोनी कपूर से सख्त पूछताछ की गई. अब एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने कहा कि उनसे 48 घंटे तक पूछताछ की गई, जिसमें लाई-डिटेक्टर से लेकर तमाम टेस्ट किए गए. हालांकि रिपोर्ट्स में ये साफ हो गया था कि श्रीदेवी की मौत एक एक्सीडेंटल डेथ थी. पानी में डूबने की वजह से एक्ट्रेस की मौत हुई थी. मैने इतने साल तक इस बारे में बात न करने का फैसला किया था. बोनी कपूर ने कहा कि श्रीदेवी ऑन स्क्रीन अच्छी दिखने के लिए क्रैश डाइटिंग किया करती थीं. जब मेरी शादी हुई थी तो वो कई बार बेहोश हो गईं थी. वो डाइट में बिल्कुल नमक नहीं लेती थीं, जिसकी वजह से ब्लड प्रेशर लो रहता था. डॉक्टर्स ने कई बार उन्हें नमक खाने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी.

Share.

About Author

Leave A Reply