Tuesday, September 17

डीसीपी ने रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को किया लाइन हाजिर

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मोदीनगर/मुरादनगर, 28 सितंबर। डीसीपी ग्रामीण जोन विवेकचंद यादव ने शाहिर की मौत से पहले फेसबुक लाइव पर जारी हुयें ब्यानों का संज्ञान लेकर रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर श्यामसिंह को लाइन हाजिर कर दिया । तथा मामले की जांच मुरादनगर थाने की बजाय अन्य थाने से कराने की बात कही हैं । मुरादनगर के नया नूरगंज कालोनी निवासी शाहिर की मौत के मामले मंगलवार को एक और वीडियो सामने आया। इस वीडियो सब इंस्पेक्टर श्याम सिंह पर दो हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप है । लेकिन वीडियो को पुलिस ने शाहिर की मौत के बाद दबा दिया था। केवल पूर्व विधायक वहाब चौधरी, नगर पालिका ईओ अभिषेक सिंह समेत पांच पर लगे आरोपों का वीडियो ही इंटरनेट मीडिया पर आया ।

डीसीपी ग्रामीण जोन विवेक चंद यादव ने सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठाई गई है। पुलिस ने शाहिर की पत्नी की शिकायत पर पांचों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया। अब मामले में नया मोड़ आया । शाहिर को आत्महत्या के लिए उकसाने में इन पांचों के अलावा मुरादनगर पुलिस भूमिका भी रही प्रसारित वीडियो में शाहिर ने ही इस बारे बताया है। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर प्रसारित हुआ। डीसीपी ग्रामीण विवेक यादव ने बताया कि प्राथमिक जांच में दोषी पाए जाने के चलते सब इंस्पेक्टर श्याम सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठाई गई है। बता दें कि ईदगाह कालोनी के शाहिर पैठ में दुकान लगाते थे। उनका नगर पालिका की जमीन को लेकर कई साल से विवाद चल रहा था। उन्होंने इसकी कई बार शिकायत की। लेकिन सुनवाई नहीं हुई। बीते सप्ताह शुक्रवार देर रात उन्होंने फेसबुक लाइव पर आकर मुरादनगर के पूर्व विधायक वहाब चौधरी, नगर पालिका ईओ अभिषेक समेत पांच पर गंभीर आरोप लगाए ।

Share.

About Author

Leave A Reply