Saturday, July 27

17 मार्च को घोषित होगी सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए की जिला इकाई

Pinterest LinkedIn Tumblr +

दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
मेरठ, 04 मार्च (विशेष संवाददाता) सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए की जिला इकाई के गठन हेतु एक समीक्षा बैठक गत दिवस लाला रामानुज दयाल वैश्य बाल सदन के मंत्री हर्षवर्द्धन बिटटन एडवोकेट की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में हुई। एसएमए के राष्ट्रीय महासचिव अंकित बिश्नोई के संचालन में रविकुमार बिश्नोई, राजेश शर्मा, शक्तिराज सिंह, डॉ. रविंद्र राणा, संदीप गुप्ता ऐल्फा, गौरव मित्तल, दीपजैन, शरद श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव व नवीन गोयल की मौजूदगी में हुई बैठक में सर्वसमिति से जिले के पदाधिकारियों का नाम तय करने हेतु एक तीन सदस्यीय समिति चौधरी यशपाल सिंह की अध्यक्षता में हर्षवर्द्धन बिटटन एडवोकेट और अंकित बिश्नोई को शामिल कर बनाई गई।

बैठक में तय हुआ कि 15 सदस्य पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य बनाए जाएंगे। नवीन गोयल के सुझाव पर तय हुआ कि 17 मार्च रविवार को एक बजकर 45 मिनट पर उक्त बैठक पदाधिकारी व सदस्यों की घोषणा के लिए होगी। डॉ. गौरव मित्तल के सुझाव पर सभी ने सहमति दी कि बैठक का स्थान एक दो दिन पहले तय कर सभी को सूचित कर दिया जाए। शक्तिराज सिंह और राजेश शर्मा ने सभी से आग्रह किया कि वो जो सदस्य व पदाधिकारी बनना चाहते हैं वो 15 तारीख से पूर्व अपने सहयोगियों के फार्म भरवाकर सचिव अंकित बिश्नोई तथा चौधरी यशपाल सिंह या हर्षवर्द्धन के पास जमा करा दें। इस मौके पर मंजू राणा और मंजू रानी द्वारा भी एसएमए की सदस्यता प्राप्त की गई। संस्था के कार्य में हर तरह के सहयोग का आश्वासन भी दिया गया।

Share.

About Author

Leave A Reply