Saturday, July 27

ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन की राष्ट्रीय टीम का गठन, अनिल चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष व हरेंद्र चौधरी बने महामंत्री

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 25 दिसंबर (प्र)। मेरठ के एक मैरिज होम में गत दिवस ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन की एक बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रीय टीम के साथ जनपद व मंडल स्तरीय समिति का गठन किया गया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिए दिनेश जैन को सर्वसम्मति से संरक्षक, पीलीभीत से अनिल चौधरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रमोद उपाध्याय को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हरेंद्र चौधरी को महामंत्री, रमेश चौहान को कोषाध्यक्ष, मनोज कालीना को सचिव, विश्व बंधु शास्त्री को मंत्री, संजीव कुमार शेरावत को कानूनी सलाहकार व नरेश तोमर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया। इसी क्रम में प्रदेश कार्यकारिणी में लखनऊ से वीरेश तरार को प्रदेश अध्यक्ष, मुनेंद्र त्यागी को महामंत्री व विष्णु चंसोलिया को मंत्री, रमेश चंद्र गुप्ता को संगठन महामंत्री, धर्मपाल गिरी को उपाध्यक्ष मनोज कश्यप को उपाध्यक्ष, दीपक कुमार को कानूनी सलाहकार व उस्मान अली को सचिव बनाया गया। इसके अलावा रोहित और दिवाकर को मेरठ मंडल अध्यक्ष, पंकज सिवाच को मंडल सचिव, दीपमाला को मंडल उपाध्यक्ष बनाया गया। वही मेरठ संयोजक नरेंद्र शर्मा, गाजियाबाद संयोजक अयूब खान, सुनील चौहान बागपत संयोजक विकास अग्रवाल रामपुर संयोजक धर्मेंद्र चौहान पीलीभीत संयोजक, अखिल शामली संयोजक, विष्णु चंसोलिया को जालौन संयोजक व नागेंद्र त्यागी को आगरा का जिला संयोजक बनाया गया।

बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि आधुनिक युग में पत्रकारिता करना एक चुनौती भरा कदम है। इसके लिए पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू कराया जाएगा। जिससे पत्रकार सुरक्षित हो सके। पत्रकारों के खिलाफ कोई भी फर्जी मुकदमा न कर सके इससे पहले उसकी जांच की जाए। प्रदेश अध्यक्ष विरेश तरार ने कहा कि पत्रकारों का सामूहिक बीमा योजना के तहत बीमा कराया जाएगा। आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएंगे तथा पत्रकारों को आवासीय सुविधा का भी लाभ दिलाया जाएगा। अब पत्रकारों का कोई शोषण नहीं कर सकेगा। उन्होंने ग्रामीणों के लिए पत्रकार एसोसिएशन के विस्तार के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि 1997 में इसका गठन किया गया था, अब यह संगठन फिर भूमिका निभाने के लिए मैदान में है। उन्होंने कहा, पत्रकारों का हित सर्वोपरि है और रहेगा। पत्रकारों के लिए वे हर समय उपलब्ध रहेंगे और हर समस्या का समाधान करायेंगे। अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय महामंत्री हरेंद्र चौधरी ने कहा कि वह हमेशा पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे। शीघ्र ही सभी जिलों में इकाई गठित की जाएगी। सम्मेलन कर अन्य पत्रकारों को भी शामिल कर संगठन का विस्तार किया जाएगा। इस अवसर पर सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे। सभी पत्रकार पदाधिकारियों का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया।

Share.

About Author

Leave A Reply