दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
मेरठ, 24 अगस्त (विशेष संवाददाता) दोस्तों एक सितंबर को घोषित होंगे मेरठ कालेज की प्रबंधन समिति के चुनाव। विधिवत रूप से तभी सब पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य बन पाएंगे। क्योंकि चुनाव निर्विरोध सभी पदों के लिए हो गया है। इस दृष्टि से शायद आपने मुझे कार्यकारिणी सदस्य मानकर जो बधाई और शुभकामनाऐं तथा सुझाव दिये जा रहे है उसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं। तथा मुझे सदस्य बनाने में पूर्व विधान परिषद सदस्य भाजपा नेता डा0 सरोजनी अग्रवाल एवं इन चुनावों को निर्विरोध संपन्न कराने में पूर्ण रूप से सफल रहे श्री अजय अग्रवाल जी का भी मैं पूर्ण रूप से आभारी हूं। और उन्हें यह विश्वास दिला रहा हूं कि जिस दृष्टिकोण को अपनाकर उन्होंने मुझे सदस्य बनवाया उसे सामने रखकर मैं अध्यक्ष चुने जाने वाले डा0 ओम प्रकाश अग्रवाल सचिव बन रहे विवेक कुमार गर्ग आदि के साथ मिलकर संस्था के हित में काम करते हुए कालेज की गरिमा बढ़ाने कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान कराने तथा सभी पदाधिकारियों सहयोगियों के साथ मिलकर काम करने में कभी भी पीछे नहीं रहूंगा।
दोस्तों आप सभी की बधाई व शुभकामनाऐं तो हमेशा से ही मेरे साथ रही है और वक्त काम कुछ भी रहा हो आप मेरे साथ खड़े रहे है इसलिए मैं यह तो नहीं कहता कि ये जो सुझाव आदि आपने मुझे दिये वो मैं सभी लागू करवा पाऊंगा। लेकिन अध्यक्ष डा0 ओपी अग्रवाल सचिव विवेक कुमार गर्ग सहित सभी सहयोगी सदस्यों के समक्ष आपके द्वारा दिये गये सुझाव और की गई मांग कि
1. मेरठ कालेज की प्रबंधन समिति की गरिमा को ध्यान में रखते हुए जो आपने प्रबंधन समिति का नाम कार्य परिषद किये जाने का सुझाव आपने दिया
2. प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों में कोषाध्यक्ष अथवा वित्त सचिव का पद भी हो
3. सदस्यता खोली जाए और जो लोग संविधान के अनुसार इसके मानक पर सही उतरते हो उन्हें सदस्य बनाया जाए
4. एसएसपी निवास के सामने कालेज कंपाउड में स्थित महिला छात्रावास खोलने और उसमें सुधार आदि करवाने
5. कम से कम 5 सदस्य महिला कार्यकारिणी में लिये जाए
6. छात्रों के लिए बने हॉस्टल सही कराकर उन्हें पुनः पात्र छात्रों को आवंटित करने तथा सभी अधिकारियों शिक्षकों कर्मचारियों सहित संविदा ठेके पर अगर कुछ कर्मचारी काम कर रहे है तो उन्हें नियमानुसार सभी सुविधाऐं उपलब्ध कराने और उनके हितों के लिए जो भी संभव होगा सुझाव देकर उन पर काम और लागू कराने का आग्रह अध्यक्ष सचिव और अन्य पदाधिकारियों व सहयोगी सदस्यों से किया जाएगा और प्रयास होगा यह सुझाव लागू हो।
प्रिय दोस्तों आपका मार्गदर्शन सहयोग और आगे बढ़ने कप्रेरणा मुझे हमेशा आप लोगों से मिलती रही है। उसी के दम पर मैं निरंतर आगे बढ़े हुए यह बात विश्वास से कह सकता हूं कि मैं हमेशा आपकी भावनाओं पर खरा उतरने एवं जनहित का काम करने में कभी पीछे नहीं रहूंगा। लेकिन यह भी सही है कि पिछले लगभग 24 घंटे जब से प्रबंधन समिति के निर्विरोध चुने का मार्ग साफ हुआ है तब से आपके द्वारा जो सुझाव देने की झड़ी लगाई गई उन सब पर पदाधिकारियों का ध्यान आर्कषित करना पूर्ण रूप से संभव नजर नहीं आता है लेकिन ये आप समझ ले कि इस कार्यकाल में सभी सहयोग से मैं आपकी भावनाओं के तहत काम करते और आपके सुझाव को लागू कराने के साथ ही अपने अध्यक्ष डा0 ओपी अग्रवाल सचिव विवेक कुमार गर्ग सहित अन्य पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों के मार्ग दर्शन में संस्था का गौरव और पदाधिकारियों का सम्मान बढ़ाने के अतिरिक्त अजय अग्रवाल डा0 सरोजनी अग्रवाल द्वारा जो विश्वास मेरे प्रति व्यक्त किया गया है उस पर भी खरा उतरने की मैं करूंगा कोशिश।