Saturday, July 27

चुटकले, हास्य कविता व गीत गायन के साथ परिवारिक होली मिलन समारोह मनाया

Pinterest LinkedIn Tumblr +
मेरठ, 23 मार्च (विशेष संवाददाता) पं0 दीनदयाल उपाध्याय सेवा संस्थान की साधारण सभा व परिवारिक होली मिलन कार्यक्रम संस्थान के कार्यालय श्री धन्वन्तरि भवन, जयदेवी नगर मेरठ के अंतर्गत अयोजित किया गया। संस्थान के महामन्त्री डा. ब्रजभूषण शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के अध्यक्ष चौ. ब्रह्मपाल सिंह (एडवोकेट) द्वारा पंडित जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस अवसर पर पंकज गर्ग, सत्येन्द्र ढिल्लन, डा. अनिल कौशिक, डा. प्रदीप शुक्ला, ओ. डी. शर्मा, वर्षा कौषिक, रंजना गौड, वी.पी. शर्मा, सरल माधव, योगेश गोयल, डॉ. गौरव पाठक, मनमोहन अग्रवाल, मेजर एस. पी. गौड,, राहुल अग्रवाल आदि का सहयोग रहा। साधारण सभा के अंतर्गत संस्थान के महामन्त्री ने वार्षिक क्रिया कलापों का उल्लेख करते हुये आगामी कार्यक्रमों की भी   जानकारी आम सभा के समक्ष प्रस्तुत की।
होली मिलन कार्यक्रम में उपस्थित श्रोताओं ने अपनी रचनाओं द्वारा समा बांध दिया साथ ही हास्य चुटकुले, कविता, भक्ति के गीत व कान्हा की मथुरा की होली के रसीले गीत प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर मुख्य रूप से आर.एस.एस महानगर संघ चालक विनोद भारतीय, सुषमा शर्मा, पूजा गर्ग, सीमा रस्तौगी, आशा ढिल्लन, कार्तिकेय, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, प्रो. विनोद अग्रवाल, मनमोहन गुप्ता, मेयर हरिकान्त अहलूवालिया, अरूण वशिष्ठ, शुभेन्द्रु मित्तल, अजय रस्तौगी, मंजू सिंघल, प्रवीन अरोडा (पार्षद), गगन दीप गोतम (पार्षद), संजीव पुडीर (पूर्व पार्षद), डा. टीपी. सिंह, डा0 विनोद कुमार सर्जन, अमरीष चौहान,एस. एस. रूहेला, पूर्व विधायक रविन्द्र भडाना आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
Share.

About Author

Leave A Reply