Thursday, September 19

स्टेशन पिलर पर झुकी मशीन के कारण मची भगदड़

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 10 अप्रैल।    रुड़की रोड पर गत दिवस डोरली स्थित निर्माणधीन स्टेशन पर पिलर का ऊपरी हिस्सा मशीन से अलग हो गया जिसके चलते आगे का हिस्सा झुक गया। मशीनों को झुकी देखकर वहां पर कार्य कर रहे कारीगरों में अफरा तफरी मच गई। बता दें की आनन-फानन में दोनों तरफ का ट्रैफिक रोककर क्रेन से झुकी मशीन को सीधे खड़ा करने का कार्य हुआ। रूड़की रोड पर डोरली गेट के सामने स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है। पिलर के ऊपर भारी भरकम मशीन रखी थी। एकाएक मशीन का आखिरी छोर का हिस्सा आगे की ओर झुक गया। मशीन के ऊपर करीब सौ टन से अधिक वजनी पत्थर रखे हुए थे। डर था कि झुकी मशीन से वह पत्थर नहीं न गिर जाए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। मशीन को झुकी देख वहां कार्यरत कारीगरों, आसपास के व्यापारियों और राहगीरों में भगदड़ मच गई। निर्माणधीन कंपनी के इंजीनियर और अधिकारी मौके पर पहुंचे। तत्काल एक तरफ मोदीपुरम फ्लाईओवर के पास से ट्रैफिक पुलिस ने रास्ता रोककर ट्रैफिक कंकरखेड़ा की ओर डायवर्ट किया, दूसरी ओर छठी वाहिनी पीएसी नाले के पास से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। उसके बाद मौके पर क्रेन से मशीन को सीधे करने का कार्य हुआ।

Share.

About Author

Leave A Reply