Monday, December 23

सुरेन्द्र प्रताप परिवार ने इस्माईल कालेज में कराया पुस्तकालय भवन का निर्माण

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 28 अक्टूबर (प्र)। जीवन भर समाज के विभिन्न वर्गों में सेवा भाव से सक्रिय रहे हरित प्रदेश आंदोलन के अग्रणी प्रयासकर्ता चैम्बर और शिक्षा संस्थाओं से जुड़े रहे स्वर्गीय श्री सुरेन्द्र प्रताप भट्टे वाले के परिवार द्वारा शास्त्रीनगर स्थित इस्माईल गर्ल्स नेशनल इन्टर कालेज द्वारा पुस्तकालय भवन की स्थापना कराई गई। जिसका निर्माण कार्य कालेज की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री मनीष प्रताप व अश्वनी प्रताप की देखरेख में हुआ। गत दिवस 27 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे पुस्तकालय का उद्घाटन माननीय सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट के बीच किया गया।

इस मौके पर एपेक्स ग्रुप शिक्षा संस्थानों के डा0 ब्रजभूषण गोयल उद्योगपति अजय अग्रवाल सांसद प्रवक्ता हर्ष गोयल शीला देवी ब्रजभूषण अनिल कुमार गुप्ता हर्ष वर्धन बिट्टन बिजेन्द्र अग्रवाल संजीवेश्वर त्यागी रवि प्रकाश अग्रवाल डा0 प्रदीप अरोड़ा रीतु प्रताप करन प्रताप अनुपम निधि इन्दर गर्ग महेश गुप्ता अनुभव ऋषि अर्जुन प्रताप आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उप्र राज्य निर्माण एवं श्रम विकास संघ के अध्यक्ष यशवीर सिंह श्रीमति राजबाला गुप्ता धर्मपत्नी एवं सेठ दयानंद गुप्ता श्रीमति शीला देवी धर्मपत्नी एवं श्री सुरेश प्रताप जी की विशेष रूप से मौजूद रहे।

आये अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्या डा0 मृदुला शर्मा द्वारा किया गया। मजीठिया बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य सोशल मीडिया एसोसिएशन के महामंत्री अंकित बिश्नोई सीए संजय रस्तोगी चौधरी यशपाल सिंह संपादक रवि कुमार बिश्नोई विपिन अग्रवाल डा0 ओपी अग्रवाल सुमित गौतम अरूण गुप्ता संजय गुप्ता सुशील गुप्ता आदि ने सुरेन्द्र प्रताप परिवार के सभी सदस्यों को शिक्षा और साक्षरता को बढ़ावा देने के इस पुनीत कार्य पुस्तकालय की स्थापना हेतु अपनी बधाई दी।

Share.

About Author

Leave A Reply