Thursday, September 19

बार-बेंच के लिए वादकारियों का हित सर्वोपरि

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 12 जनवरी (प्र)। जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने गुरुवार को शपथ लेकर कार्यभार ग्रहण किया। शपथग्रहण समारोह जिला बार एसोसिएशन के महात्मा गांधी सभागार में हुआ। मुख्य अतिथि जिला जज रजत सिंह जैन ने कहा कि बार या बेंच जो भी कार्य करते हैं वह वादकारियों के हित के लिए करते हैं। वादकारियों का हित सर्वोपरि हो तभी न्याय की परिकल्पना पूर्ण होती है।

मंच पर जिला जज के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, बार कौंसिल के सदस्य व पूर्व चेयरमैन रोहिताश्व अग्रवाल मौजूद रहे। संचालन विमल तोमर ने किया। निवर्तमान अध्यक्ष शिवदत्त जोशी ने जिला बार एसोसिएशन परिक्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के लिए सोलर विद्युत सयंत्र लगाए जाने का निर्णय लिया। रोहिताश्व कुमार अग्रवाल ने तीन लाख रुपये की किताबें जिला बार को मुहैया कराये जाने की घोषणा की। एसएसपी ने अधिवक्ता की समस्याओं को प्रमुखता से निस्तारित किए जाने की बात कही। वहीं, डीएम दीपक मीणा ने अधिवक्ताओं के चौम्बरों के निर्माण के संबंध में यथाशीघ्र निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया।

समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह, महामंत्री आनंद कश्यप सहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश कुमार, उपाध्यक्ष मनोज कुमार पायल, कोषाध्यक्ष प्रिया सिंह, संयुक्त सचिव प्रशासन अंकित त्यागी, संयुक्त सचिव प्रकाशन अमित कुमार, संयुक्त सचिव पुस्तकालय, राजेश कुमार वर्मा, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य, बाबूराम, भूपेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार गोयल, रियाज अली, सुबोध कुमार, उमेश दत्त शर्मा, कनिष्क कार्यकारिणी सदस्य आकाश दीप, अनुज कुमार,मुसाहिर हुसैन, रविन्द्र पाल सिंह, ऋतु धीमान, सलीम अहमद ने शपथ ली। मुख्य चुनाव अधिकारी दीपकराज प्रेमी, पूर्व अध्यक्ष शिवदत्त जोशी, पूर्व महामंत्री विमल कुमार तोमर, कुंवरपाल शर्मा, विनोद चौधरी, चौधरी नरेन्द्रपाल सिंह, अनिल तोमर, मिसबाउद्दीन सिद्दीकी, डॉ ओपी शर्मा, वीके शर्मा, राजीव त्यागी, विक्रम सिंह तोमर, देवेन्द्र प्रधान, मुकेश त्यागी, अनिल शर्मा, रामकुमार शर्मा, रामकुमार त्यागी, राजेन्द्र सिंह तोमर, सुरेन्द्र तेवतिया, सुषमा अग्रवाल, संजीव शर्मा, प्रशांत गुप्ता, अमित राणा, अनिल गौतम, कुलदीप चौहान, रियासत अली, डॉ सुऐब, हरेन्द्र सिंह मान, यासीर, विशाल राणा, मनीष कुमार मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply