Friday, October 11

विविः प्रवेश पोर्टल से हटे 114 कालेजों के नाम

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 22 मई (प्र)। चौधरी चरण सिंह विवि ने सोमवार को एआईएसएचई (आल इंडिया सर्वे ऑफ हायर एजुकेशन) के लिए डाटा नहीं देने वाले कॉलेजों पर कार्रवाई की तलवार चला दी है। स्नातक में प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही मंगलवार को 114 कालेजों का नाम पोर्टल से हटा दिया है। कॉलेजों का नाम पोर्टल से हटने का मतलब प्रवेश पोर्टल से नाम हटना है अब सीसीएसयू में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण करा रहे विद्यार्थियों को इन कालेजों का नाम पोर्टल पर नहीं दिखेगा और इन कालेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश नहीं हो सकेंगे।

विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वयक भूपेंद्र सिंह राणा ने बताया कि सुबह विभाग से भेजे गए कॉलेजों की सूची के नाम पोर्टल से हटा दिया गए थे। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से किए जा रहे सर्वे में हिस्सा न लेने पर इन कालेजों के नाम हटाए गए हैं। बता दें कि देश में उच्च शिक्षा की स्थिति को दर्शाने के लिए शिक्षा विभाग ने उच्च शिक्षा पर एक वार्षिक वेब आधारित अखिल भारतीय सर्वेक्षण यानी एआइएसएचई का आरंभ किया है। इस पोर्टल पर कई मापदंडों पर डाटा एकत्र किया जा रहा है इसमें शिक्षक, छात्र नामांकन, कार्यक्रम, परीक्षा परिणाम, शिक्षा फाइनेंस, आधारभूत संरचना सहित अन्य विवरण शामिल होता है। प्रवेश पोर्टल से हटाए गए महाविद्यालयों में अधिकतर निजी कालेज हैं। इनमें आसपास के विद्यार्थी प्रवेश लेते हैं।

इन प्रमुख कॉलेजों के हटाए गए नाम
एआर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी रजपुरा मेरठ, अब्दुल कलाम कॉलेज ऑफ एजुकेशन अलीपुर सरधना, एकेडमी ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट ज्ञानस्थली हापुड़ रोड मोदीनगर, एक्यूरेट ऑफ बिजनेस स्कूल ग्रेटर नोएडा, आधारशिला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, अक्षिता कॉलेज ऑफ हायर एजूकेशन अलीपुर सरधना, अमन इंस्टिटयूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एजुकेशन दुहाई दिल्ली रोड मेरठ, अमरीश शर्मा कॉलेज ऑफ एजुकेशन हापुड़ रोड मेरठ, आर्यावर्त विद्यापीठ महिला विद्यालय किसौली अगौता बुलंदशहर, अविराज कॉलेज ऑफ एजुकेशन टेक्नोलॉजी, अनु गर्ल्स डिग्री कॉलेज बीबीनगर बुलंदशहर, आर्यभट्ट कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, बालाजी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी किला परीक्षितगढ़, भगवती कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी रुड़की रोड मेरठ, बुलंदशहर कॉलेज बुलंदशहर औरंगाबाद रोड बाईपास पाली, चौधरी दलील सिंह लॉ कॉलेज मेरठ, चौधरी भोपाल सिंह कॉलेज ऑफ एजूकेशन दाह बागपत, चौधरी फूल सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय दादरी रोड बागपत, डीजेबीवी कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन खेकड़ा बागपत, दयानंद विद्यापीठ कॉलेज ऑफ लॉ, दिल्ली कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट मेरठ, दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, दिगंबर जैन बालिका विद्यापीठ खेकड़ा बागपत, दिगंबर जैन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, डिवाइन लॉ कॉलेज गढ़ रोड मेरठ, डॉ राम मनोहर लोहिया चौबीसा महाविद्यालय मोहना बुलंदशहर सहित अन्य हैं।

सीसीएसयू की लाइब्रेरी से छात्र ले सकेंगे 60 भाषाओं का ज्ञान
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं अब 60 भाषाओं का ज्ञान लें सकेंगे। विश्वविद्यालय ने छात्रों की सुविधा के लिए प्रेस रीडर डाटाबेस का सब्सक्रिप्शन लिया है। इसमें दुनिया भर के विभिन्न भाषाओं के एक लाख से अधिक समाचार पत्र-पत्रिकाओं के साथ ही विभिन्न क्षेत्र से जुड़े अखबार व मैगजीन पढ़ने का अवसर मिलेगा।
प्रेस रीडर एक डिजिटल न्यूज पेपर डिस्ट्रीब्यूशन एंड टेक्नोलॉजी कंपनी है, जिसका मुख्यालय कनाडा के वैनकोवर में है। पुस्तकालय में अब तक केवल 36 मैगजीन आती थीं, लेकिन अब ढाई हजार से अधिक हो जाएंगी पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. जमाल अहमद सिद्दीकी का कहना है कि छात्रों को इससे अब एक ही जगह पर दुनिया भर की जानकारी मिल जाएगी। विश्वविद्यालय ने दुनिया के बड़े प्रकाशकों कैंब्रिज, टेलर एंड फ्रांसिस के करीब 10 हजार ई-बुक्स का सब्सक्रिप्शन विश्वविद्यालय ने छात्रों के लिया है। यह डाटाबेस किसी भी विषय पर शोध शुरू करने वाले शोधार्थियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

Share.

About Author

Leave A Reply