नोएडा 18 अक्टूबर। नोएडा पुलिस और साइबर हैल्प लाइन की टीम ने छह युवती समेत कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। इस लोगों ने सेक्टर-6 के सी-3 में एक कॉल सेंटर खोला था। वहीं से फोन के जरिए ये ठगी करते थे। इनके पास से 06 की-पेड मोबाइल फोन, 04 स्मार्ट मोबाइल फोन, 74 शीट कलिंग डेटा और 11 लाख रुपए नगद बरामद किए है। बताया गया कि ये लोग सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बना चुके है।
इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस टीम, मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर इन सभी को नोएडा के सेक्टर-6 स्थित सी-3 से गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान हसीन, विकास शर्मा, राजेश, आशीष, वारिस, सोहिल, कुनाल, सलमान, आशुतोष वहीं युवतियों में निशा, सुगरा ,सुरभि, ट्वींकल, कुसुम, खुशबू को गिरफ्तार किया है।
ये लोग मोबाइल के जरिए खुद को कोटेक महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी बताते थे। इसके बाद चोरी किए गए डेटा के जरिए उन लोगों को फोन करते थे जिनको लोन की जरूरत होती थी। उनके आधार, पैन, ईमेल आईडी जानकारी लेकर तमाम कागजी काम करवाते थे। इसके बाद कस्टमर से पालिसी लेप्स होने की वजह से पालिसी की किस्त, लोन एडवांस किस्त, आरटीजीएस चार्ज, लोन अप्रूव कराने के लिए फाइल चार्ज, प्रोसेसिंग फीस व अन्य खर्चे बताकर उनसे पैसे मांगते थे।
कस्टम को प्रूफ के तौर पर ये लोग फर्जी लोन अप्रूवल की डिजीटल कॉपी ई-मेल और वॉट्सऐप के माध्यम से भेजते थे। साथ ही अपने फर्जी बैंक खातों में पैसे डलवाकर ठगी किया करते थे। कस्टमर का डेटा आरोपी हसीन के पास पहले से ही मौजूद था। हसीन पहले इंश्योरेंस कंपनी में काम किया करता था।