Monday, December 23

फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से 2.01 लाख लूटे

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 12 अक्टूबर (प्र)। मोदीपुरम स्थित भारत फाईनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड (बीएफआइएल) के मैनेजर से बाइक सवार तीन बदमाशों ने मंगलवार वेपहर 2.01 लाख रुपये लूट लिए। विरोध करने मारपीट की भानपुर पुलिस ने मंगलवार शाम चार बजे पटना की मैनेजर से तहरीर तो ले ली, लेकिन अधिकारियों से मटना छिपाए रखी। मंगलवार देर रात पुलिस ने लूट की रिपोर्ट दर्ज की।

मुजफ्फरनगर भोपा के गांव तिस्सा निवासी सोहेल बीएफआइएल में मैनेजर है सोहेल स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से किठौर थाना क्षेत्र के ग्राम सोफीपुर व कनकपुर से 2.01 लाख रुपये एकत्र कर जयदेवी नगर आ रहा था जब वह किनानगर गांव के पास फुटबॉल फैक्ट्री के सामने पहुंचा तभी तीन बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक कनपटी पर तमंचा लगा दिया। दोनों ने रुपये क बैग छीन लिया। सोहेल ने विरोध किवा से बुरी तरह पोटा सोहेल का टेबलेट व मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। इसके बाद तीनों बदमाश फरार हो गए। सोहेल ने थाना भावनपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब कर सोहेल को थाने ले आई। यहां इंस्पेक्टर अतर सिंह यादव ने सोहेल से तहरीर ले लो। मंगलवार देर रात पुलिस ने लूट की रिपोर्ट दर्ज की। इंस्पेक्टर भावनपुर ने बताया कि जांच की जा रही है। लुटेरों की सुरागरशी की जा रही है। एसपी देहात कमलेश महदुर सिंह ने बताया कि बदमाश की तलाश की जा रही है।

Share.

About Author

Leave A Reply