Saturday, July 27

व्यापारी के घर घुसे 50 डकैतों ने लूटे 30 लाख, पुलिस पहुंची तो बम से किया हमला

Pinterest LinkedIn Tumblr +

पटना 09 अक्टूबर। बिहार के मधुबनी में डकैतों ने एक बड़ी डकैती की घटना को अंजाम दिया है. यहां एक कपड़ा व्यवसायी के यहां रविवार की देर रात 50 की संख्या में आए डकैतों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. डकैतों ने व्यवसायी के घर पहले खूनी खेल खेला और फिर 30 लाख रुपए से ज्यादा की लूट कर फरार हो गए. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि डकैत मेनगेट का ताला तोड़कर घर में घुसे और फिर महिलाओं के गहने लूट लिए.डकैतों ने घरवालों से अलमारी की चाभी मांगी चाभी देने से इंकार किया तो चाकू से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि डकैतों के हमले में कपड़ा व्यवसायी के परिवार के पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए है.

इस लूटकांड के बारे में चर्चा है कि 50 से ज्यादा डकैत रविवार रात 12 बजे पहुंचे थे. आधे डकैत घर के अंदर चले गए आधे बाहर निगरानी कर रहे थे. डकैतो ने सबसे पहले घरवालों से अलमारी की चाभी मांगी. चाभी देने से इंकार करने पर घर के मालिक राजकुमार गामी, उनकी पत्नी चंद्रकला देवी, रंजीत गामी और पिंटू गामी पर चाकू से हमला कर दिया और गहने लूट लिए.डकैतों ने घर की नई बहू के भी गहने उतरवा लिए. बदमाश जब लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे तब पुलिस पेट्रोलिंग करते हुए वहां पहुंच गई. तब डकैतों ने पुलिस पर बमबामी शुरू कर दी. इसके बाद दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली है. बताया जा रहा है कि डकैतों के बम से तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इसमें दो पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है. हालाकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Share.

About Author

Leave A Reply