जयपुर 09 अक्टूबर। विधानसभा चुनावों का ऐलान होते ही बीजेपी ने राजस्थान की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 41 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है. बीजेपी ने अपनी पहली सूची में पार्टी ने राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और दीया कुमारी समेत सात सांसदों को मैदान में उतारा है. इसके साथ ही कई दिग्गजों के टिकट काट दिए गए हैं. इस सूची में कई चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं. पहली सूची देखकर कई दिग्गज नेता चौंक गए हैं. जयपुर के विद्याधरनगर से पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के दामाद वर्तमान विधायक नरपत सिंह राजवी का टिकट काट दिया गया है.
बीजेपी ने अपनी पहली सूची में जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और राजसमंद सांसद दीया कुमारी समेत कुल 7 सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा है. इनके साथ ही झुंझुंनूं सांसद नरेंद्र कुमार, अलवर सासंद बाबा बालकनाथ, जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल समेत राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा पर दांव खेला गया है.
राजस्थान विधानसभा चुनावः बीजेपी ने जारी की पहली सूची, राज्यवर्धन समेत 41 नामों की घोषणा
Share.