Friday, July 26

यूपी में सरकारी कर्मचारियों को 6,908 बोनस, चार फीसदी डीए

Pinterest LinkedIn Tumblr +

लखनऊ 03 नवंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीपावली से पहले ही प्रदेश के तकरीबन 28 लाख कर्मचारियों-शिक्षकों और पेंशनरों को बढ़ा महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) देने की घोषणा करने वाले हैं। राज्य कर्मियों को एक जुलाई से चार प्रतिशत की बढ़ी दर से महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) मिलेगा। 14 लाख से अधिक अराजपत्रित कर्मचारियों को 30 दिन के वेतन के बराबर बोनस भी मिलेगा।
गत दिवस वित्त विभाग ने कर्मियों को डीए और बोनस देने संबंधी प्रस्ताव तैयार कर संबंधित पत्रावली मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दी है। प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री का अनुमोदन मिलते ही वित्त विभाग संबंधित आदेश जारी कर देगा।

पिछले माह केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई से डीए 42 से बढ़ाकर 46 प्रतिशत करने का निर्णय किया है। केंद्र ने पेंशनरों का डीआर भी बढ़ाया है। डीए-डीआर के मामलों में केंद्र और राज्य की समानता है। राज्य सरकार की सेवाओं के 16.35 लाख कर्मचारी इस वर्ष पहली जनवरी से मूल वेतन के 42 प्रतिशत की दर से डीए पा रहे हैं।

अब केंद्र द्वारा चार प्रतिशत डीए बढ़ाए जाने पर राज्य कर्मियों को भी 46 प्रतिशत डीए देने के संबंध में वित्त विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। राज्य कर्मियों को बढ़े हुए डीए का नकद भुगतान नवंबर के वेतन के साथ दिसंबर में दिया जाएगा।

कर्मचारियों को चार प्रतिशत की बढ़ी दर से डीए देने से सरकारी खजाने पर प्रतिमाह लगभग 214 करोड़ रुपये अतिरिक्त व्यय भार आने का अनुमान लगाया गया है। इस तरह से चालू वित्तीय वर्ष में सरकार को लगभग एक हजार करोड़ रुपये की और व्यवस्था करनी होगी।

राज्य के लगभग 14.82 लाख अराजपत्रित कर्मचारियों में से प्रत्येक को बोनस के रूप में 6908 रुपये मिलने का अनुमान है। अराजपत्रित कर्मियों के बोनस के भुगतान से भी सरकार पर लगभग 1000 करोड़ रुपये का व्यय भार आएगा। सूत्रों के अनुसार तमाम व्यस्तताओं के बीच मुख्यमंत्री जल्द ही वित्त विभाग के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दीपावली से पहले ही डीए और बोनस देने की घोषणा करेंगे।

Share.

About Author

Leave A Reply