मेरठ 20 जुलाई (प्र)। उत्तर रेलवे ने कांवड़ मेला के लिए अतिरिक्त ट्रेन चलाई है। इनमें दो कांवड़ मेला स्पेशल ट्रेन सोमवार से चलेंगी। एक ट्रेन मेरठ को और एक ट्रेन वाया शामली होकर दिल्ली-हरिद्वार ऋषिकेश के बीच चलेगी।
पहले इन ट्रेनों को 29 जुलाई से चलाने की घोषणा की गई थी। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अब इन ट्रेनों को सोमवार 22 जुलाई से दो अगस्त तक चलाने का निर्णय लिया गया है। कांवड़ मेला भी 22 जुलाई से दो अगस्त शिवरात्रि तक रहेगा। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के अनुसार कांवड़ यात्रा के दौरान ट्रेन संख्या 04324/04323 हरिद्वार-दिल्ली जंक्शन- हरिद्वार मेला स्पेशल ट्रेन 22 जुलाई से लेकर दो अगस्त तक चलेगी दोनों ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी राहत लेकर दो अगस्त तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन वाया गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर होकर जाएगी।
मेरठ में ट्रेन के जाने का समय रात्रि 11 बजे और आने का समय शाम सात बजे रहेगा इस तरह से ट्रेन संख्या 04330 / 04329 योग नगरी ऋषिकेश- दिल्ली जंक्शन-योग नगरी ऋषिकेश मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। यह ट्रेन वाया शामली, सहारनपुर होकर जाएगी। यह ट्रेन भी 22 जुलाई से दो अगस्त तक चलेगी।
लेट चल रही ट्रेनों से यात्री परेशान
मेरठ से गुजरने वाली ट्रेनें लगातार देरी से चल रही हैं। यात्रियों को दो से तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ता है। अंबाला- दिल्ली इंटर सिटी एक्सप्रेस, देहरादून-बांदा एक्सप्रेस, योगा एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें देरी से आने पर यात्री परेशान हैं। वहीं नौचंदी ट्रेन भी मेरठ देरी से पहुंच रही है। लोगों ने ट्रेनें समय पर चलाने की मांग की।
ट्रेनों का होगा विस्तार
ट्रेन संख्या 04465/66 दिल्ली जंक्शन- शामली स्पेशल ट्रेन को 21 जुलाई से लेकर 4 अगस्त तक हरिद्वार तक चलाया जाएगा। यह ट्रेन सहारनपुर होकर जाएगी। ट्रेन संख्या 04403/04404 सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन स्पेशल ट्रेन को भी 22 जुलाई से लेकर 4 अगस्त तक हरिद्वार तक चलाया जाएगा।