Monday, December 23

अब दिल्ली दून हाईवे पर बड़ी डाक कांवड़ दोपहिया और पास लगे वाहन ही चल सकेंगे

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 31 जुलाई (प्र)। डाक कांवड़ शुरू होने से दिल्ली-दून हाईवे पर बाइक सवारों की संख्या बढ़ गई है। ऐसे में सभी प्रकार के वाहनों को बंद कर दिया गया है। अब सिर्फ दोपहिया वाहन और यातायात पुलिस से जारी पास लगे वाहनों का संचालन ही होने दिया जा रहा है। पुलिस ने शहर के अंदर से यूनिवर्सिटी रोड होकर तेजगढ़ी से पीवीएस होते हुए पीटीएस से बिजली बंबा चौकी पर यातायात निकाल दिया है। वाहन चालक यहां से हापुड़ होते हुए सीधे दिल्ली जा सकते हैं। पास लगे वाहन शहर के अंदर से भी एक्सप्रेसवे पर चढ़कर दिल्ली जा सकते हैं। इधर, एक्सप्रेसवे पर वाहनों की संख्या घटकर करीब 13 हजार रह गई है। आम दिनों में लगभग 70 हजार वाहन टोल पार कर रहे थे।

दिल्ली-देहरादून हाईवे और शहर के अंदर दिल्ली रोड पर मोदीपुरम से परतापुर इंटरचेंज तक हल्के और भारी वाहन बंद कर दिए गए हैं। इसी तरह से बेगमपुल से हापुड़ अड्डे और वहां से बिजली बंबा चौकी तक चार पहिया निजी वाहन भी नहीं चल सकेंगे। उक्त मार्गों पर यातायात पुलिस से जारी पास वाले वाहनों का संचालन जारी है। शहर के अंदर से निजी चार पहिया वाहनों से हापुड़ होते हुए दिल्ली जा सकते हैं। वाहन चालक शहर से यूनिवर्सिटी रोड होते हुए तेजगढ़ी पहुंचे। यहां से पीवीएस माल के आगे पीटीएस की तरफ मुड़ जाएं। वहां से लोहियनगर होते हुए बिजली बंबा पुलिस चौकी पर निकलें। यहां से हापुड़ से डासना होते हुए दिल्ली जाएं। यातायात पुलिस से जारी पास वाले वाहन शहर के अंदर से बिजली बंबा चौकी होते हुए जुर्रानपुर फाटक से शापरिक्स माल आ सकते हैं। दिल्ली जाने के लिए यहां से परतापुर इंटरचेंज से एक्सप्रेसवे पर चढ़ जाएं। इमरजेंसी सेवा के लिए कोई भी दिल्ली जा सकता है। उन्हें सिर्फ इमरजेंसी सेवा के बारे में पुलिस को जानकारी देनी होगी ।

ऐसे पहुंच सकते हैं सिटी स्टेशन
बैरिकेडिंग के बीच अगर आप को सिटी स्टेशन जाना है और आप बेगमपुल पर हैं तो सीधे दिल्ली रोड से रेलवे रोड होते हुए आ सकते हैं। दिल्ली रोड पर ट्रैफिक वन वे है। अगर आप शास्त्रीनगर में हैं तो एल ब्लाक शास्त्रीनगर होते हुए हापुड़ रोड होते हुए इंद्राचौक, बुढ़ाना गेट, घंटाघर होते हुए रेलवे रोड पर आ सकते हैं। इसी तरह पांडव नगर, सूरजकुंड, वैशाली, सम्राट पैलेस क्षेत्र में रहने वाले लोग के लिए कचहरी आंबेडकर प्रतिमा स्थल होते हुए ईव्ज चौराहा और वहां से इंद्रा चौक होते हुए जाना उपयुक्त है। अगर आप कार से हैं तो आपके लिए उपयुक्त यही है कि गांधी बाग से औघड़नाथ मंदिर होते हुए कैंट क्षेत्र होते हुए सिटी स्टेशन पहुंचें।

Share.

About Author

Leave A Reply