Monday, December 23

अपहरण के बाद युवक की हत्या कर जंगल में फेंका शव

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 31 जुलाई (प्र)। युवक को अगवा कर हत्या करने के बाद शव को जंगल में फेंक दिया। खेत जा रहे लोगों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान के बाद स्वजन को बुलाया गया। स्वजन का आरोप है कि दो दिनों से युवक लापता था, उसे रिश्तेदारी और दोस्तों के पास तलाश किया जा रहा था। स्वजन ने हत्या का आरोप लगाकर अज्ञात में तहरीर दी है।

गंगानगर थाना क्षेत्र के मामेपुर निवासी जय प्रकाश का छोटा बेटा 23 वर्षीय पृथ्वीरात उर्फ राजू गांव ईशापुर में प्लाईवुड की दुकान करता था। रविवार को सुबह करीब दस बजे राजू घर से निकला था, लेकिन दुकान पर नहीं पहुंचा। देर रात जब वह घर भी नहीं लौटा तो परिवार के लोगों ने रिश्तेदारी और आसपास के क्षेत्र में उसकी तलाश की। राजू का कोई पता नहीं चल पाया। उस समय परिवार के लोग समझने लगे कि किसी के साथ शायद राजू कांवड़ लेने हरिद्वार चला गया। इसलिए परिवार ने पुलिस को उसके लापता होने की जानकारी नहीं दी।

राजू के बड़े भाई विकास ने बताया कि मंगलवार को गांव के जंगल में सिखेड़ा मार्ग पर राजू का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। उसकी जेब में मिले कागजात से पहचान हो गई । विकास का आरोप है कि राजू की धारदार हथियार से हत्या कर चेहरे पर तेजाब डाला गया है। हालांकि पुलिस गर्मी की वजह से शव झुलसने की बात कह रही है। पुलिस ने शव मर्चरी भेज दिया।

स्वजन का कहना है कि दोस्तों के साथ बैठकर राजू शराब भी पीता था । शायद उनसे विवाद होने पर हत्या कर दी गई हो। उन्होंने किसी से कोई रंजिश होने से इन्कार किया है। राजू के दोस्तों पर ही हत्या का शक जताया है। राजू की दो साल पहले शादी हुई थी। एक बेटा भी है।
सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला का कहना है कि युवक का शव गांव के जंगल में मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या के कारण स्पष्ट हो पाएंगे। फिलहाल स्वजन ने दोस्तों पर हत्या का शव जताया है।

Share.

About Author

Leave A Reply