औघड़नाथ मंदिर पर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, काली पलटन मंदिर पर लगा मेला
दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
मेरठ, 02 अगस्त (विशेष संवाददाता) आज सावन शिवरात्रि पर कांवड़ियों ने काली पलटन औघड़नाथ मंदिर, कैंट मेहताब सिनेमा स्थित श्री बाबा कालेश्वर महादेव शिव मंदिर, बालेश्वर नाथ मंदिर, मोहनपुरी स्थित दयालेश्वर महादेव मंदिर समेत शहर के तमाम शिवालयों में जलाभिषेक किया। सावन शिवरात्रि पर शिवभक्तों ने पूजा अर्चना व जल चढ़ाकर इस त्योहार को धूमधाम से मनाया। मेरठ में आज लाखों कांवड़ियोें ने शहर के तमाम मंदिरों में जल चढ़ाया। एक अगस्त से काली पलटन मंदिर सहित मंदिरों में जो कांवड़ियों का आना शुरू हुआ वो आज सुबह तक आना जारी था। सड़क से शिवालय तक कांवड़ ही कांवड़ दिखाई दी और भोले के जयकारे सुनाई दे रहे थे। कहने का मतलब है कि महादेव के द्वार पर कांवड़िये पहुंचे और शुभ मुहुर्त में जल चढ़ाया जाना शुरू किया। यही हाल पुरा महादेव पर भी दिखाई दिया। औघड़नाथ मंदिर में कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. और आईजी मेरठ रेंज नचिकेता झा ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की। देर रात तक 20 हजार से अधिक कांवड़िये मंदिर के आसपास पहुंच गए थे। दिन में शिवभक्तों ने जल चढ़ाया। अन्य शिवालयों में भी जल चढ़ाया गया। शहर के लोग पूरे परिवार के साथ कांवड़ लाए। इनमें पांच साल से लेकर 12 साल तक के बच्चे भी शामिल रहे। जलाभिषेक के लिए नैंसी चौराहे तक बैरिकेडिंग की गई।
वहीं दूसरी ओर शिवरात्रि पर मेरठ में एटीएस कमांडो ने औघड़नाथ मंदिर को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया। वहीं दो एएसपी, आठ डीएसपी, 15 इंस्पेक्टर, 112 सब इंस्पेक्टर, 550 कांस्टेबल मंदिर के आसपास तैनात किए गए। 24 कैमरों से लगातार निगरानी की जाती रही। मंदिर समिति अध्यक्ष सतीश सिंघल ने कहा कि समिति द्वारा प्रशासनिक पंडाल, जूता चप्पल स्टैंड लगाए गए। 88 सेवादार और मंदिर समिति पदाधिकारियों ने विभिन्न व्यवस्थाओं को संभाला। आचार्य कौशल वत्स ने बताया कि शिवरात्रि पर 72 वर्ष के बाद केवल 12 घंटे के लिए भद्रावास योग बन रहा है, जो चतुर्दशी को बहुत ही पुण्यकारी बना रहा है।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कहा कि एटीएस कमांडो की एक यूनिट, तीन कंपनी पीएसी और दो कंपनी आरएएफ की तैनात की गई हैं। दो एएसपी, आठ डीएसपी, 15 इंस्पेक्टर, 112 सब इंस्पेक्टर, 550 कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। सेना की क्यूआरटी टीम भी निगरानी करती रही। सादे कपड़ों में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी भी तैनात किए गएं। सदर थाने में रिजर्व पुलिस फोर्स भी रखा गया।
दो फायर टैंकर मंदिर के भीतर और बाहर रहे
जलाभिषेक करने वालों और बाहर आने वालों के लिए अलग-अलग ड्यूटी ऑफिसर तैनात किए गए। रास्ते में 24 जगहों पर पिकेट लगाई गई है। जिले में महादेव शिव मंदिर दबथुवा, महादेव मंदिर लोइया दौराला, महादेव मंदिर गगोल परतापुर, महादेव मंदिर भोला झाल और नंगली गांव स्थित शिव मंदिर में भी पुलिस ड्यूटी लगाई गई।
बालेश्वर नाथ मंदिर में शिवरात्रि पर जल चढ़ाते श्रद्धालु
मोहनपुरी स्थित दयालेश्वर महादेव मंदिर व कैन्ट स्थित श्री बाबा कालेश्वर महादेव शिव मंदिर में जलाभिषेक
काली पलटन व अन्य मंदिरों के आसपास व शहर में कई स्थानों पर भंडारे लगे। जहां आयोजकों ने प्रसाद वितरण किया। औघड़नाथ मंदिर के सभी मार्गो पर बच्चों के खिलौनों की दुकान व झूले नजर आए। काली पलटन मंदिर के सामने सिविल डिफेंस का स्वास्थ्य शिविर लगा हुआ तो कई संस्थाओं ने शिविर लगा रखे थे। मेले में रौनक नजर आ रही थी। मंदिर के अंदर अध्यक्ष सतीश सिंघल, महामंत्री ब्रजभूषण कोषाध्यक्ष राजेंद गुप्ता, राजकेसरी, कैलाश आदि व्यवस्था बनाने और भक्तों का जल चढ़वाने में सहयोग कर रहे थे।