मेरठ 10 अगस्त (प्र)। आर्मी पब्लिक स्कूल में 10 माह पूर्व योग शिक्षक ने सातवीं कक्षा के छात्र को जोरदार थप्पड़ मार दिया। जिससे उसकी दाहिनी आंख में गंभीर चोट आई। ऑपरेशन कराने के बाद छात्र की आंख की रोशनी चली गई। शिकायत के बाद भी शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। छात्र की मां ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। दस माह बाद कोर्ट के आदेश पर शिक्षक दक्ष, प्रधानाचार्या रीता गुप्ता और चेयरमैन मेजर जनरल भूदेव परिदा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
कंकरखेड़ा की किंग्स पार्क कॉलोनी निवासी सचिन सेना से सेवानिवृत्त हैं और फिलहाल दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं। उनकी पत्नी इंदू देवी गृहिणी हैं। उनका बेटा सिद्धार्थ आर्मी पब्लिक स्कूल में कक्षा सात का छात्र था। वह आंखों की रेटिनोपैथी ऑफ प्रीमैच्योरिटी बीमारी से पीड़ित था। यह बीमारी अक्सर प्रीमैच्योर डिलीवरी या तीन पाउंड से कम वजन के बच्चों में हो जाती है। इसकी वजह से उसे काफी कम दिखाई देता था। सिद्धार्थ की जुड़वा बहन दृष्टिबाधित है। वह दृष्टिबाधित बच्चों के विशेष स्कूल में पढ़ती है। सिद्धार्थ की बीमारी के बारे में पहले दिन से ही बता दिया गया था। उसकी डायरी में भी बीमारी का उल्लेख किया गया था।
आरोप है कि 17 नवंबर 2023 को योग शिक्षक दक्ष ने सिद्धार्थ को जोरदार थप्पड़ मारा। जिससे बच्चे की दाहिनी आंख में काफी चोट आई। उसे तत्काल इलाज दिलाने की बजाय सात पीरियड तक कक्षा के बाहर खड़ा रखा गया। बच्चे ने घर पहुंचकर अपनी मां को इसकी जानकारी दी। वह बच्चे को चिकित्सक के पास ले गई। चिकित्सकों के अनुसार उसका रेटिना अलग हो गया और उसने आंख की रोशनी खो दी है। बच्चे की दो लेजर सर्जरी और तीन रेटिना सर्जरी हो चुकी हैं। इंदु देवी पुत्र के इलाज में व्यस्त रहीं।
28 जनवरी को उन्होंने प्रधानाचार्या को पत्र लिखा। लेकिन आरोपी शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। 18 मार्च को उन्होंने प्रधानाचार्या के साथ स्कूल के चेयरमैन को भी शिकायती पत्र भेजा। फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। 24 अप्रैल को उन्होंने सदर थाने में और एसएसपी के यहां शिकायत की। लेकिन मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। जिसके बाद उन्होंने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। कोर्ट के आदेश पर सदर बाजार पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।