Friday, November 22

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 70 करोड़ की धोखाधड़ी, दो गिरफ्तार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 09 सितंबर (प्र)। यूपी एसटीएफ मेरठ यूनिट ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लोगों से 70 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के सरगना समेत दो वांटेड को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ राजस्थान, हैदराबाद और यूपी में मुकदमे दर्ज हैं।
एसटीएफ के एएसपी ब्रिजेश सिंह ने खुलासा किया कि विनोद कुमार धामा और रविंद्र निवासी बागपत ने गिरोह बनाया हुआ था, जो शेयर बाजार में लोगों की रकम लगवाने और मोटा मुनाफा देने का झांसा देता है। यह गिरोह अपनी शेयर ट्रेडिंग कंपनी और इसकी वेबसाइट भी बनवाता है। अपनी इस कंपनी का पूरा डाटा आरोपी ऑनलाइन गूगल पर डालते हैं। ऐसे में लोगों को
शेयर बाजार में निवेश कराने और मोटा मुनाफा देने के नाम पर झांसे में लिया जाता है। इसके बाद कुछ लोगों से रकम कंपनी खातों में ट्रांसफर कराई जाती है जब मोटी रकम कंपनी खाते में आ जाती तो ये लोग कंपनी बंद कर देते थे। विनोद धामा पूर्व में अमेरिका की एक कंपनी में काम कर चुका है। इसके बाद उसने साथियों के साथ मिलकर यह गिरोह बनाया और लोगों को शिकार बनाया था।

एसटीएफ ने गाजियाबाद में विनोद और रविंद्र को दबोचा
एसटीएफ मेरठ यूनिट को विनोद और उसके एक साथी की लोकेशन गाजियाबाद के इंदिरापुरम थानाक्षेत्र स्थित वसुंधरा कॉलोनी में मिली थी। इसके बाद एसटीएफ ने शनिवार को मोहन मिकन सोसाइटी के फ्लैट नंबर 1017 में दबिश देकर आरोपी विनोद धामा और उसके साथी रविंद्र उर्फ नवाब को गिरफ्तार कर लिया। दोनों बागपत के पावला बेगमाबाद गांव के निवासी हैं। आरोपियों से छह मोबाइल फोन और इनकी कंपनी के खातों के संबंध में तमाम डिटेल फ्लैट से बरामद की गई है। बरामद सामान कब्जे में लिया गया है। अभी तक आरोपियों ने लोगों की करीब 70 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम हड़प ली है। इनके बैंक खातों में मौजूद रकम को ब्लॉक कराया जा रहा है। पुराने तमाम लेनदेन को लेकर भी जानकारी जुटाने के लिए टीम को लगाया गया है। आरोपियों के खिलाफ गौतमबुद्धनगर के थाना सेक्टर-63 में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

गौतमबुद्धनगर-गाजियाबाद में भी खोली थी फर्म
आरोपी विनोद ने साथियों के साथ पूर्व में कल्पवृक्ष ट्रेडिंग मास्टर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी गौतमबुद्धनगर सेक्टर-63 में खोली थी। इसके अलावा हॉट सिक्योरिटी लिमिटेड व आयुर्वेद इंडिया लिमिटेड नाम से गाजियाबाद में भी ट्रेडिंग फर्म बनाई थी। कुछ फर्म इन आरोपियों ने पूर्व में बनाकर लोगों से रकम हड़पी। इसमें विनोद धामा, प्रवीण धामा उर्फ सोनू, रोहित खान समेत कई अन्य आरोपी भी शामिल थे। एसटीएफ को अब अन्य आरोपियों की तलाश है।

Share.

About Author

Leave A Reply