Thursday, January 2

एलेक्जेंडर क्लब की एजीएम मैं कमेटी के कार्य की हुई जमकर प्रशंसा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 22 सितंबर – शहर के प्रतिष्ठित एलेक्जेंडर एथलेटिक क्लब की वार्षिक जनरल हाउस की बैठक में आज उपस्तिथो ने वर्तमान कमेटी के कार्यो की सराहना करते हुए कुछ उपयुक्त सुझाव भी दिए गए तथा सेक्रेटरी अमित संगल सहित उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल और कोषाध्यक्ष गौरव रस्तोगी व कार्यकारिणी सदस्यों गौरव अग्रवाल फोर्ड , मयूर मित्तल , दिवेश कामरा, अविनाश जुनेजा ,अनुपम गुप्ता ,कमल भार्गव ,स्वाति जैन , मांनसी जुनेजा आदि की भी अच्छे कार्यो के लिए सराहना की गई ।
एक सुझाव यह भी रखा गया की दिवंगत सदस्यों की जगह उनके  परिवार के सदस्य को सदस्यता ट्रांसफर की जानी चाहिए पर भी कमेटी ने विचार करने की बात कही ।

ए जी एम मैं भारी संख्या में उपस्थित सदस्यों में ठाकुर संजीव प्रताप , राहुल दास , हर्षवर्धन बिट्टन , के के गर्ग एडवोकेट ,रवि कुमार बिशनोई ,संजय रस्तोगी सीए ,विवेक गर्ग , सनी अग्रवाल ,वशिष्ट गर्ग, अंकित बिशनोई , वीपीन सोढ़ी ,सपन सोढ़ी, चमन सिंह , प्रवीण दुबलिश ,ओम प्रकाश शर्मा एडवोकेट , आकाश खन्ना ,अजय रस्तोगी , विशाल जैन आदि विशेष रूप  से मौजूद रहे l

ए जी एम में आये सदस्यों के लिए ड्रिंक्स और डिनर की भी अच्छी व्यवस्था की गई थी ।
वर्तमान कमेटी द्वारा किये गए कार्यो और उपलब्धियों से सदस्यों को अवगत कराने हेतु एक वीडियो रील भी प्रदर्शित की गई ।
कुल मिलाकर कमेटी के कार्यो की सराहना करते हुए स्वछता अभियान जो अपनाया गया वो उल्लेखनीय रहा  ।

Share.

About Author

Leave A Reply