मेरठ 19 अक्टूबर (प्र)। दीपावली पर सुरक्षा चाकचौबंद करने और यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस ने योजना तैयार कर ली है 29 से 31 अक्तूबर तक आबूलेन बेगमपुल और सेंट्रल मार्केट पर तीन दिन वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। वाहनों की पार्किंग बेगमपुल पर नाला रोड़ और जीआईसी की तरफ की जाएगी। वहीं, एसएसपी ने सुरक्षा प्लान तैयार करने के निर्देश एसपी सिटी और एसपी देहात को दिए हैं।
एसपी यातायात राघवेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि दीपावली पर खरीदारी करने बालों की भीड़ बाजारों में रहेगी सबसे ज्यादा भीड़ धनतेरस से शुरू होती है। इसको ध्यान में रखते हुए यातायात प्लान तैयार किया गया है। बेगमपुल पर लाइटिंग की व्यवस्था होने के कारण भारी वाहनों से हादसे का खतरा है। आबूलेन पर भी लाइटिंग से सजावट होती है, यहां पर भी वाहनों का प्रवेश रोका जाएगा। खरीदारी करने आने वाले लोगों के वाहन भी बेगमपुल और आबूलेन पर नहीं जा सकेंगे ऐसे में अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
आज जारी होगा रूट डायवर्जन प्लान
एसपी यातायात ने बताया कि रूट डायवर्तन प्लान भी तैयार किया गया है। ये प्लान शनिवार को जारी कर दिया जाएगा। वहीं हनुमान चौक से शिव चौक तक सभी तरह के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यहां पर भी ऑटो और ई-रिक्शा को नहीं जाने दिया जाएगा। सदर बाजार में भी वाहनों को एंट्री नहीं दी जाएगी।
सुरक्षाबलों की मुख्य बाजारों में होगी तैनाती
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कहा कि शहर सराफा बाजार और मुख्य बाजारों में विशेष रूप से सुरक्षा बल की तैनाती होगी जहां दीपावली का मेला और बाजार सजता है। वहां पर पीएसी और आरएएफ के जवान भी तैनात किए जाएंगे। पटाखों की विक्री करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। दीपावली पर बेगमपुल, आबूलेन, सेंट्रल मार्केट, शहर और सदर सराफा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। सीओ और इंस्पेक्टर भी क्षेत्र में रहकर सुरक्षा का जायजा लेंगे। पटाखों की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। फायर ब्रिगेड को भी दीपावली को लेकर अलर्ट कर दिया गया है।
चौकीदारों से तालमेल रखेंगे पुलिसकर्मी
बीट कांस्टेबल और चौकी इंचार्ज पर जिम्मेदारी रहेगी। यह दोनों बाजार के प्रमुख व्यापारियों, चौकीदारों से संपर्क कर वहाँ की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करेंगे। सभी को निर्देशित किया गया है कि वह रात्रि सुरक्षा के लिए चौकीदारों को अपना नंबर दें और खुद भी अपने पास चौकीदार का नंबर जरूर रखें। इसके अलावा प्रत्येक बाजार के प्रवेश व निकास की व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए भी कहा गया है।
पैदल मार्च निकालकर लिया सुरक्षा का जायजा
एसएसपी ने शुक्रवार को पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। घंटाघर, शहर सराफा मार्केट, लाला का बाजार से पैदल मार्च निकला। पुलिस ने व्यापारियों और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों, चौकीदारों व सुरक्षाकर्मियों से वार्ता की पिकेट ड्यूटी और सीसीटीवी के संबंध में भी दिशा-निर्देश दिए गए।