मेरठ 19 अक्टूबर (प्र)। बिजली रोकने, लाइन लॉस कम करने और बकाएदारों से राजस्व वसूलने के लिए शुक्रवार को शहर में अधीक्षण अभियंता प्रशांत कुमार और अधिशासी अभियंता, एसडीओ कर्मचारियों की टीम के साथ चेकिंग करने, बकाया राजस्व वसूलने को पहुंचे। अब्दुल्लापुर और छतरी वाला इलाके के पटेल नगर में छापेमारी में बिजली चोरी पकड़ी। डेढ़ लाख रूपये बकाएदारों से राजस्व भी वसूला।
अधीक्षण अभियंता शहर प्रशांत कुमार शुक्रवार को अधिशासी अभियंता प्रथम महेश कुमार, एसडीओ सूरज सिंह के साथ कर्मचारियों की टीम लेकर पटेलनगर इलाके में पहुंचे। तीन उपभोक्ताओं के यहां मीटरों को शंट करके बिजली चोरी के मामले पकड़े। दो मीटर संदिग्ध मिले, जिन्हें जांच के लिए लैब भिजवाया। दस हजार के 30 बकाएदारों के कनेक्शन काटे। कनेक्शन कटने के बाद दस उपभोक्ताओं ने बकाया अदा कर दिया। दूसरी ओर, अधिशासी अभियंता चतुर्थ अमित पाल व एसडीओ सौरभ कुमार ने अब्दुल्लापुर में चेकिंग कराई। एक व्यक्ति के यहां सीधे लाइन से कटिया डालकर बिजली चोरी का मामला पकड़ा। 16 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। बकाएदारों से एक लाख 15 हजार राजस्व वसूला। मुख्य अभियंता मेरठ जोन प्रथम धीरज सिन्हा एवं अधीक्षण अभियंता शहर प्रशांत कुमार ने कहा कि बिजली चोरी रोकने, लाइन लॉस कम करने एवं दस हजार के बकाएदारों के कनेक्शन काटने का अभियान जारी रहेगा।
पश्चिमांचल में बिजली सदृढ़ीकरण के कार्य शुरू
पश्चिमांचल के सभी 14 जिलों में उपभोक्ताओं को आगामी त्योहारों के मद्देनजर निर्वाध और गुणवत्तायुक्त बिजली आपूर्ति के लिए 15 नवंबर तक बिजलीघरों से लेकर लाइनों पर मरम्मत कार्यों के लिए विशेष अभियान चलेगा। एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन ने इसके लिए निर्देश जारी करते हुए कार्यों के निरीक्षण के लिए 59 अधिकारियों को नामित कर दिया। नामित अधिकारी फील्ड में भ्रमण कर अनुरक्षण कार्यों का निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग करेंगे।