Thursday, December 12

फिरौती की रकम से बदमाशों ने ज्वेलर्स से खरीदे सवा दो लाख के जेवरात

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 09 दिसंबर (प्र)। बेखौफ बदमाशों ने जिस तरह से सुनील पाल को कार्यक्रम में शिरकत करने लिए बुलाकर अगवा किया और मेरठ के ज्वेलर्स अक्षित सिंगल से ज्वेलरी खरीदी फिरौती की रकम ऑनलाइन हस्तांतरित की गई। कलाकर को अगवा कर फिरौती वसूलने का इस तरह का पहला मामला है आरोपी और उनकी करतूत सीसीटीवी में कैद हुई है।

ज्वेलर्स के अकाउंट में चार बार ट्रांंजक्शन के जरिए रुपयों का पेमेंट कर दिया। रात को ज्वेलर्स के पास एक नंबर से कॉल आया। उसने खुद को महाराष्ट्र पुलिस का अधिकारी बताते हुए ज्वेलर्स के अकाउंट में फिरौती की रकम भेजे जाने की जानकारी दी। दूसरे दिन ज्वेलर्स के बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया। बैंक मैनेजर ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस की शिकायत पर आपके बैंक अकाउंट को फ्रीज किया गया है। लालकुर्ती पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। ऐसी ही दूसरी वारदात आकाश गंगा ज्वेलर्स के यहां भी हुई है। जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे साफ कि कोई आग्रेनाइज्ड गैंग इन घटनाओं को अंजाम दे रहा है। पूरी वारदात को अंजाम देने वाले दोनों बदमाश सीसीटीवी में नजर आ रहे हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

वेस्टर्न कचहरी रोड शिवलोक निवासी अक्षित सिंघल ने बताया कि उनकी जवाहर क्वार्टर में न्यू राधे लाल राम अवतार सर्राफ नाम से फर्म है। वे ज्वैलरी का व्यापार करते हैं। 03 दिसंबर को 12 बजे दो युवक दुकान पर आए। उन्होंने सोने की चैन व सोने की सिक्के दिखाने को कहा। तीनों चीज देखने के बाद युवकों ने 10 हजार रुपये देते हुए कहा कि आप दोनों सिक्के और चेन पैक करा दीजिए। बाकी के पैसे हम ऑनलाइन आपके अकाउंट में जमा करा देंगे। दोनों फर्म का अकाउंट नंबर लेकर चले गए।

इसके बाद फर्म के अकाउंट में दोपहर 1:35 बजे 50000 रुपये ट्रांजक्शन किए गए। 2:12 बजे 80000, 2:18 पर 50000 और शाम 4:17 पर 50,000 रुपये ट्रांजक्शन किए गए। कुल 2 लाख 40 हजार रुपये पेमेंट की गई। इसके बा युवक ने फोन करके पैसों के ट्रांसफर के किए जाने के बारे में बताया। व्हाट्सप पर ट्रांजक्शन के स्क्रीन शॉट भी भेज दिए। शाम को 6 बजे दोनों युवक दुकान पर पहुंचे दो सोने के सिक्के 10-10 ग्राम व एक सोने की चेन 7.240 ग्राम की पसंद कर ली। इन तीनों चीजों का बिल 225500 रुपये का बना। युवक ने आधार कार्ड और पेन कार्ड देकर सुनील पाल नाम से बिल बनवा लिया। ऑनलाइन किए गए पैसे में से बचे हुए 4500 रुपये लेकर दोनों चले गए।

आरोपियों ने सुनील शंकर राव पाल के आधार और पैन कार्ड देकर बिल इसी नाम से बनवाया इसके लिए सुनील पाल का आधार कार्ड और पैन कार्ड भी दिया। लेकिन बिल में टाइपिंग की त्रुटि के कारण सुनील शानजा राव पाल लिखा गया फर्म के खाते में आरोपियों ने 2,30,000 रुपये ट्रांसफर कराए। शेष बचे 4,500 रुपये और नकद जमा कराए 10 हजार रुपये वापस लेकर चले गए।

Share.

About Author

Leave A Reply