मेरठ 19 दिसंबर (प्र)। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में बुधवार को सनातनी धम्मायोजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। बोधि उपवन में सुभारती विश्वविद्यालय के सफाईकर्मी से लेकर शिक्षक, निदेशक व न्यासी तक समस्त कर्मचारी अपने-अपने घरों से भोजन लाए और एक जगह मिश्रित कर सनातन व्यंजन तैयार किया। इसके बाद एक-दूसरे के साथ प्रेम भाव से बैठकर सनातनी व्यंजन को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया।
सत्यजीत रे प्रेक्षागृह में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक महेन्द्र कुमार, सुभारती समूह के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण, कार्यक्रम अध्यक्ष कुलपति मेजर जनरल डॉ.जीके थपलियाल, इतिहासकार डॉ.किरण सिंह, महाकवि डोरीलाल भास्कर, कवि सौरभ सुमन, वयोवृद्ध समाजसेवी शिब्बन लाल स्नेही, जीटीबी स्कूल प्रधानाचार्य डॉ.कर्मेन्द्र सिंह, विभाग सह संघचालक विनोद भारती एवं भंते विमल बोधि ने किया।
इस दौरान सामूहिक वंदे मातरम गायन, सनातन प्रार्थना एवं मंगलाचरण वंदन की गई। सुभारती समूह संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण ने कहा कि सनातन कोई धर्म नहीं, बल्कि यह तो लौकिक व्यवहार है। मुख्य अतिथि ने कहा कि कर्तव्यों का पालन करना ही सनातन है। उन्होंने कहा कि सनातन को लेकर जो भ्रांतियां फैली हैं, उन्हें समाप्त करना चाहिए। सनातनी की पहचान धैर्य, क्षमा, क्रोध न करना, झूठ न बोलना, राष्ट्रीयता जैसे सत्य कर्म सनातन की सीख है। इतिहासकार डॉ.किरण सिंह ने कहा कि सनातन हमें अंधकार से प्रकाश की ओर लाता है। कवि सौरभ सुमन ने सनातन इतिहास पर आधारित कविता सुनाकर सभी को गौरवान्वित कर दिया। महाकवि डोरीलाल भास्कर ने भी सनातनी कविता सुनाई। संचालन डॉ.प्रदीप राघव ने किया।
इस अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विनीत शारदा, चौधरी यशपाल सिंह, डॉ. एसडी खान, अशोक टकसालिया, पराग गुप्ता, अर्चित सम्राट, राजकुमार सागर, वीरपाल सिंह, अनिल आदि रहे।