मेरठ 23 दिसंबर (प्र)। भारत विकास परिषद मेरठ मेन शाखा की ओर से 4 सौभाग्यवती कन्याओं का विवाह राजा रानी मंडप गेट नंबर 2 अमृत भवन में सभी के सहयोग से संपन्न कराया गया जिसमें कुमारी भारती,कुमारी दीपा, कुमारी खुशबू एवं कुमारी संजना का विवाह क्रमशः चिरंजीव गौरव, चिरंजीव विशाल, चिरंजीव शिवकुमार, एवं चिरंजीवी शैलेंद्र से कराया गयाl कार्यक्रम का संचालन कन्या विवाह के संयोजक श्री अनिल अग्रवाल जी एवं श्री सरल माधव जी द्वारा सफलता पूर्वक किया गयाl
कार्यक्रम में मेरठ के मेयर श्री हरिकांत अहलूवालिया उनकी बहू श्रीमती युविका अहलूवालिया एवं श्री अमित अग्रवाल जी की पत्नी श्रीमती मधु अग्रवाल आदि ने आकर सभी व वधुओं को अपना आशीर्वाद दियाl कार्यक्रम में क्षेत्रीय महासचिव श्री अनुराग दुब्लिश, क्षेत्रीय सचिव संस्कार श्री प्रमोद गर्ग, प्रांतीय अध्यक्ष श्री शशिकांत मित्तल, प्रांतीय महासचिव श्री सरल माधव, प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री संदीप जैन, प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती अंशु गोयल सहित कई अन्य प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी तथा अन्य शाखाऔ से उनके दायित्व धारी भी पधारेl
कार्यक्रम में श्रीमती मीनू अग्रवाल, श्रीमती जूही अग्रवाल, श्रीमती डॉली गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहाl विभिन्न सरस्वती शिशु मंदिर स्कूलों की प्रधानाध्यापिका भी कार्यक्रम में शामिल हुई l शाखा के संरक्षक श्री श्याम बिहारी जी एवं उनकी पत्नी ने भी सभी व वधुओं को आशीर्वाद दियाl
शाखा के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल सचिव गोपाल कृष्ण अग्रवाल एवं अन्य सदस्य सतीश मित्तल अधीर मांगलिक सुदेश शर्मा राकेश जैन हृदय मोहन मित्तल उमेश गुप्ता अनिल बंसल विश्वा बंधु गुप्ता सत्य पाल सिंह डॉ अमित गुप्ता सौरव विद्यार्थी मनोज अग्रवाल अनुराग कुमार हेमंत गोयल सुभाष गोयल बृजभूषण गर्ग नितिन गुप्ता गोपाल सिंघल अतुल अग्रवाल डॉ सचिन गुप्ता इत्यादि तथा महिला सदस्यों में महिला संयोजिका श्रीमती डॉली गुप्ता श्रीमती मीनू अग्रवाल श्रीमती नीति अगरवाल श्रीमती जूही अग्रवाल श्रीमती सुरभि वर्मा श्रीमती पूनम शर्मा श्रीमती अंशु गुप्ता श्रीमती कामिनी गुप्ता श्रीमती मृदुला गुप्ता श्रीमती सोनिया जैन डॉक्टर शिल्पी जैन श्रीमती रजनी मित्तल श्रीमती कविता मित्तल इत्यादि ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाईl