Saturday, July 12

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में मेरठ बंद, दुकानें नहीं खुलीं, पाकिस्तान के झंडे जलाए, लोग बोले: गोली का बदला लेगा हिन्दुस्तान

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 26 अप्रैल (प्र)। पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में मेरठ में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। करीब 10 हजार से अधिक दुकानें बंद कर व्यापारियों ने विरोध जताया। व्यापारियों ने जनआक्रोश रैली में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और पाकिस्तानी झंडे जलाए। जनआक्रोश रैली बुढ़ाना गेट से शुरू हुई। रैली में व्यापारी तलवार लेकर भी पहुंचे। बोले- धर्म पूछकर गोली चलाना कायरता है। गोली का जवाब तलवार से देंगे। हिन्दुस्तान बदला लेकर रहेगा। वहीं उत्तर प्रदेश महिला अधिवक्ता एसोसिएशन ने भी रैली के जरिए विरोध जताया। इस दौरान करीब 2 हजार से अधिक लोग पहुंचे। वहीं एक बजे तक पेट्रोल पंप भी बंद रहे। डॉक्टरों ने भी बंद का समर्थन किया है और ओपीडी बंद रखा है।

सुबह से ही मुख्य बाजार आबूलेन, सदर बाजार, पीएल शर्मा रोड, बुढ़ाना गेट, खैर नगर, सराफा बाजार, शास्त्री नगर, रिठानी, मलियाना, गंगा नगर, कंकरखेड़ा आदि में सन्नाटा पसरा रहा। दिल्ली रोड, गढ़ रोड, हापुड़ रोड आदि सभी मार्गों पर पेट्रोल पंप बंद हैं। टीपी नगर में ट्रांसपोर्टर के यहां से ट्रकों में सामान नही लादा गया।

सर्व समाज की ओर से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया। इसमें हिंदुओं के खिलाफ हो रही घटनाओं को रोकने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। मेरठ सहोदय स्कूल परिसर और मेरठ स्कूल्स फेडरेशन ने भी बंद का समर्थन किया है। सभी स्कूल बंद रहे। पेट्रोलियम संगठन ने भी बंद का समर्थन किया है। सभी पेट्रोल पंप दोपहर 1 बजे तक बंद रहेे। जन आक्रोश रैली में सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। विद्या ग्लोबल, तक्षशिला पब्लिक स्कूल शहीद कई शिक्षण संस्थानों के अध्यापक प्रदर्शन में शामिल हुए। अलग-अलग स्थान पर बच्चा पार्क से कमिश्नरी तक पुतले फूंके गए। हर तरफ श्जय श्री रामश् के नारे गूंज रहे थे, युवाओं के हाथ में तिरंगे और सर पर केसरिया टोपी नजर आई।

पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, संयुक्त व्यापार संघ के दोनों अध्यक्ष अजय गुप्ता नवीन गुप्ता पैनल, कमल दत्त शर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत वाजपेई, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, कैंट बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष शिप्रा रस्तोगी, अंकुर गोयल, महामंडलेश्वर नीलिमानंद , विनोद भारती सभी ने बंद को समर्थन दिया। इस दौरान महामंत्री संजय जैन, नीरज मित्तल, तरुण गुप्ता, विजय आनंद अग्रवाल, विकास गिरधर, लल्लू मक्कड़, अनुज सिंघल, अपार मेहरा, सुधांशु पाराशर मौजूद रहे।

वहीं, अध्यक्ष अजय गुप्ता सहित अन्य ने आबूलेन, बेगमपुल, हैंडलूम व्यापारी, पेट्रोल पंप एसोसिएशन, सदर बाजार, नवीन मंडी व्यापार मंडल, केसरगंज, मेरठ मर्चेंट एसोसिएशन, कबाड़ी बाजार, सराफा बाजार, बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन सदर एवं शहर सराफा, सेंट्रल मार्केट, जागृति विहार, खैरनगर बाजार, हापुड़ अड्डा, लिसाड़ी गेट, गोलाकुंआ, कंकरखेड़ा, मोदीपुरम, रोहटा रोड, गंगानगर, परतापुर आदि क्षेत्रों के संपर्क कर बंद का आहवान किया था।। इस दौरान पवन मित्तल, कमल ठाकुर, अनुज वशिष्ठ, सुधीर रस्तौगी, अंकित गुप्ता, संदीप रेवड़ी, अभिनव मित्तल, ललित गुप्ता, अमूल, महेश गुप्ता, छोटे अजय सेठी सहित भारी तादाद में महिलाऐं आदि मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply