Saturday, July 12

सर्विस रोड, अंडर पास और एक समान मुआवजा नीति की मांग को लेकर ग्रामीणों और एनएचएआई के ठेकेदारों के बीच खूनी संघर्ष

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 02 मई (प्र)। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर पांचवें चरण के कार्य के दौरान खानपुर गांव के ग्रामीणों और ठेकेदार पक्ष के बीच गुरुवार दोपहर खूनी भिड़ंत हो गई। किसानों ने सर्विस रोड, अंडर पास और एक समान मुआवजा नीति की मांग को लेकर काम रुकवा दिया। इस पर ठेकेदार के साथ आए बाउंसर ने पिस्टल दिखाकर धमकी दी, जिसके बाद बवाल हो गया। ग्रामीणों ने पथराव कर दिया, जिसमें तीन से चार लोग घायल हो गए। कई थानों की फोर्स और क्यूआरटी मौके पर दौड़ी। एनएचएआई और निर्माण कार्य करने वाली कंपनी के अधिकारियों की ओर से परतापुर थाने में तहरीर दी है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर पांचवें चरण में जैनुद्दीनपुर से साकरपुर तक निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस निर्माण कार्य के दौरान परतापुर क्षेत्र के खानपुर गांव से भी डीएमई का कुछ हिस्सा निकलेगा। वहीं, गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे निर्माण कार्य का ठेका लेने वाली एपीएस कंपनी के एमडी देवेंद्र सिंह और उनके साथी भी पहुंच गए। ग्रामीणों ने सर्विस रोड, अंडरपास, रास्ता और बाकी मांग के साथ ही एक समाज नीति के तहत मुआवजा मांगा। ग्रामीणों ने रेलिंग लगाने का विरोध कर दिया। आरोप है कि एपीएस कंपनी के एमडी के साथ आए कुछ सुरक्षाकर्मियों और बाउंसर ने पिस्टल दिखाकर ग्रामीणों को धमकाने का प्रयास किया। इसी बात पर भीड़ उग्र हो गई और पथराव कर दिया। पथराव में जेसीबी चालक मोहम्मद साजिद निवासी बिहार समेत तीन लोग घायल हो गए। परतापुर, टीपीनगर, ब्रह्मपुरी और क्यूआरटी टीम पहुंच गई। लाठियां फटकार कर स्थिति काबू की।

थाने पर जमे अफसर और कंपनी अधिकारी
एनएचएआई के अफसर और कंपनी अफसर इसी मामले में परतापुर थाने पहुंच गए और एक तहरीर दी। वहीं, दूसरी ओर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को भी पूरे प्रकरण में शिकायत की गई। मामले में कार्रवाई और काम शुरू कराने की मांग की गई। फिलहाल देर शाम तक इस मामले में पुलिस जांच में लगी रही।

खेतों में खड़ी फसल भी उजाड़ने का आरोप
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के पांचवे चरण का कार्य तेजी पर है। आरोप है कि गुरुवार को एनएचएआई के साइट इंजीनियर सौरभ सोनी, तहसीलदार जैडआर खान एपीएस टीम के साथ खेडा बलरापुर के पीछे जेसीबी लेकर पहुंचे और किसानों के खेतों में खड़ी फसल और पेडों को उखाड़ने लगे। सैंकडों ग्रामीण महिलाओं के साथ मौके पर पहुंच गए और विरोध कर दिया। इसी बीच एपीएस एमडी देवेंद्र सिंह चौधरी के साथी ने किसानों पर पिस्टल तान दी और गोली मारने की धमकी दी। किसान गुस्सा गए, टीम पर पथराव कर भगा दिया। एपीएस टीम ने पुलिस से भी हाथापाई की। किसान नेता उदयवीर सिंह खानपुर ने पुलिस को जानकारी दी कि किसानों की मांग है कि एक नीति के तहत आठ गांवों खेडा खानपुर, पंचगांव, सैदपुर, चंदसारा, मुरादाबाद, खेडाबलरामपुर के किसानों को एक्सप्रेस वे के साथ सर्विस रोड चाहिए। अंडरपास के पास जमीन अधिक अधिग्रहण न करने की मांग की थी।

Share.

About Author

Leave A Reply