Tuesday, November 25

कुत्ते को लेकर हुए विवाद में पल्लवपुरम थाने के अंदर तीन घंटे चला हंगामा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 12 मई (प्र)। थाना पल्लवपुरम क्षेत्र अंतर्गत एस पॉकेट में कुत्ते को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों पर मुकदमा होने के बाद एक पक्ष के लोगों ने रविवार को थाने के अंदर बैठकर धरना दिया।

पल्लवपुरम फेज दो स्थित एस-202 निवासी आरती पत्नी डा. वैभव राणा ने बताया कि सात मई की शाम को वह परिजनों के साथ घर पर थी। पड़ोसी तुलिका मिश्रा बेटी के साथ प्रतिबंधित नस्ल के कुत्ते को उनके घर के बाहर घुमा रही थीं। आरती ने मां-बेटी से घर के बाहर कुत्ता घुमाने से मना किया। आरोप है कि मां-बेटी ने गाली-गलौज के साथ मारपीट करने लगी। तुलिका का बेटा वेदांत मिश्रा कार से चार, पांच लोगों को लेकर मौके पर पहुंचा और आरती के साथ जमकर मारपीट की। पत्नी को बचाने डॉ. वैभव राणा घर के बाहर निकले तो हमलावरों ने उन पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया।

पीड़ित की तहरीर पर थाना पल्लवपुरम में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। शनिवार को दूसरे पक्ष द्वारा तहरीर देने पर पुलिस ने वैभव पक्ष के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसी बात से नाराज होकर सैकड़ों क्षेत्रवासी रविवार को थाना पहुंचे और थानाध्यक्ष के कक्ष में ही धरना देकर बैठ गए।

क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि पुलिस ने समझौते के लिए दबाव बनाने को लेकर पीड़ित पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। करीब तीन घंटे तक थाने पर हंगामा रहा और थानाध्यक्ष के कमरे में महिलाएं और पुरुष धरने पर बैठकर इस बीच भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी भी वहां पहुंच गए और वह भी धरने पर बैठ गए महिला आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला ने कप्तान डॉ. विपिन ताड़ा से बात कर पूरे मामले की जानकारी दी जिसके बाद सीओ दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल पल्लवपुरम थाने पर पहुंचे और धरना दे रहे लोगों से बात की सीओ ने बात करने के बाद आश्वासन दिया कि जो जांच में जो सही होगा वही कार्रवाई की जाएगी गलत धारा कोई नहीं लगाई जाएगी नौकरानी के साथ हुई बदसलूकी के मामले की जांच कर पहले ही मुकदमे में ही धारा को बढ़ा दिया जाएगा। इसके बाद सभी लोग शांत हो गए और धरना समाप्त कर दिया।

इस मौके पर पूर्व पार्षद मनोज चौधरी, डॉ. जेवी चिकारा, जाट महासभा के पूर्व अध्यक्ष इंद्रपाल मलिक, जॉन प्रधान, पार्षद विक्रांत ढाका, सुदेश अहलावत, मधु चौधरी, विमल अहलावत, कुंवर पाल इकलौता, डॉ. अशोक, सचिन चौधरी, मोनू धनखड़, राजकुमार चौधरी आरके वर्मा, अनुपम चौधरी, वंश धवन आदि मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply