मेरठ 12 मई (प्र)। मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड की 1500 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल हो गई। केस के विवेचक रमाकांत पचौरी कोर्ट में सोमवार को गुलाबी रंग की फाइल में सौरभ हत्याकांड की साजिश, कत्ल के सबूत और गवाहों के दर्ज बयान लेकर पहुंचे। इसमें लिखा गया है कि सौरभ की हत्या लव अफेयर के चक्कर में हुई थी। साहिल ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में सौरभ को नहीं मारा।
मेरठ पुलिस ने चार्जशीट तैयार करने के लिए 40 दिन का टारगेट सेट किया था। रिपोर्ट तैयार करके ACP ऑफिस को दे दी गई है।
अफसरों ने हत्याकांड को गंभीरता से लिया और साक्ष्य संकलन का कार्य शुरु करा दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके अलावा फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य संकलन किया। 54 दिन के भीतर लगभग 1500 पेजों की चार्जशीट तैयार कर पुलिस कोर्ट में दाखिल करने जा रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो चार्जशीट में 16 मजबूत गवाह भी हैं।
वहीं एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सौरभ हत्याकांड की चार्जशीट तैयार हो गई है। पुलिस का कहना है कि तंत्र क्रिया का हत्याकांड से कोई लेना-देना नहीं है। साहिल और मुस्कान ने एक साथ रहने के लिए प्रेम प्रसंग में सौरभ को मौत के घाट उतारा था।
चार्जशीट में किन बयानों को बनाया हिस्सा
पुलिस ने चार्जशीट में मुस्कान-साहिल के बयान शामिल किए हैं। मुस्कान की माता कविता रस्तोगी, पिता प्रमोद रस्तोगी, भाई, बहनों के बयान शामिल किए हैं। सौरभ के माता, पिता और भाई बबलू उर्फ राहुल का बयान लिया है।
मुस्कान-साहिल को घुमाने ले गया कैब ड्राइवर अजब सिंह, उषा मेडिकल स्टोर के संचालक अमित कौशिक, चाकू विक्रेता सिंघल बर्तन भंडार का संचालक, घंटाघर पर ड्रम विक्रेता सिराजुद्दीन अहमद, शारदा रोड पर नेशनल सीमेंट दुकान के संचालक का बयान लगाया है।
मुस्कान को दवा लिखने वाले डॉक्टर देशवाल, मुस्कान-सौरभ के मकान मालिक ओमपाल का भी बयान शामिल किया है। साथ ही शिमला, मनाली और कसौल में मुस्कान-साहिल जिन होटलों में ठहरे, जहां घूमने गए उन होटल संचालकों के बयान लगाए हैं।
सौरभ हत्याकांड का कोई चश्मदीद गवाह नहीं है। जिसकी वजह से केस और मजबूत होता, लेकिन केस से जुड़े इन लोगों के बयानों को पुलिस ने मजबूत आधार बनाया है। ताकि मुस्कान-साहिल को उनके जुर्म की सजा मिल सके।
मुस्कान ने उस्तरे और साहिल ने छुरे से गर्दन और दोनों हाथ काटे थे। चार्जशीट में इलेक्ट्रानिक्स साक्ष्य के साथ मुस्कान के माता-पिता तथा उक्त ड्रम और सीमेंट बेचने वाले दुकानदारों को भी मुकदमे में गवाह बनाया गया। विवेचक का दावा है कि सोमवार को चार्जशीट कोर्ट में जमा करा दी जाएगी ताकि जल्द ही मुकदमा ट्रायल पर आ सके।
मेरठ में सौरभ राजपूत की उस्तरे और छुरे से चार टुकड़े कर हत्या की गई थी। उसके बाद शव को नीले ड्रम में सीमेंट डालकर सील कर दिया था। हत्याकांड के 70 दिन बाद पुलिस ने चार्जशीट तैयार कर ली। इसमें बताया गया कि मुस्कान रस्तोगी उर्फ सोभी ने 2016 में सौरभ से प्रेम विवाह किया था।
मुस्कान ने 2019 में बेटी पीहू को जन्म दिया। इसी वर्ष मुस्कान की मुलाकात सहपाठी साहिल से हुई। मुस्कान और सौरभ के प्यार में साहिल की एंट्री होते ही बात तलाक तक पहुंची। सौरभ को दरकिनार करने के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल संग फरार हो गई। स्वजन के समझाने पर मुस्कान को वापस लाया गया। मर्चेंट नेवी की नौकरी छोड़ सौरभ लंदन चला गया और साहिल और मुस्कान एक दूसरे के करीब आ गए।
सौरभ के लंदन से वापस आने के बाद साहिल और मुस्कान ने तीन मार्च की रात को उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। शव को ड्रम में रखकर सीमेंट से सील कर दिया। उसके बाद दोनों हिमाचल में घूमने चले गए। 17 मार्च को लौटने के बाद हत्याकांड से पर्दा उठा। 18 मार्च को दोनों को जेल भेज दिया।
चार्जशीट में दर्शाया गया कि मुस्कान और सौरभ शादी करना चाहते थे। इसलिए सौरभ को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया। सौरभ के माता-पिता उससे दूर रहते हैं। इसलिए दोनों समझ रहे थे कि सौरभ की हत्या के बाद कोई भी उनके खिलाफ नहीं जा सकेगा। शादी के बाद दोनों साहिल के घर पर रहेंगे। पुलिस की जांच में सौरभ हत्याकांड में तंत्र क्रिया का कोई मामला सामने नहीं आया है। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि इस हत्याकांड में साहिल और मुस्कान रस्तोगी के अलावा कोई तीसरा शामिल नहीं था।
जेल में भाई से मिलते ही फूट-फूट कर रोया साहिल
उधर, सौरभ हत्याकांड के मुख्य आरोपी साहिल से मिलने उसका छोटा भाई दिव्यांश शनिवार को चौधरी चरण सिंह जिला कारागार पहुंचा। जेल की मुलाकाती बैरक में जैसे ही दोनों आमने-सामने आए, साहिल अपने भाई को देखकर फफक पड़ा। करीब 10 मिनट तक दोनों के बीच मुलाकात चली। इस दौरान हालचाल पूछते हुए दोनों भाई बातचीत के दौरान रोते रहे और एक दूसरे के आंसू पोंछते रहे।
जेल प्रशासन के अनुसार, साहिल से इससे पहले उसकी नानी 25 मार्च को मिलने आई थी। वहीं इस हत्याकांड में सह-आरोपी रही मुस्कान से अब तक कोई मिलने नहीं पहुंचा है। मुस्कान का परिवार भी उससे दूरी बनाए हुए है।
गर्भवती है कातिल पत्नी मुस्कान
जेल में बंद सौरभ हत्याकांड की आरोपी पत्नी मुस्कान रस्तोगी गर्भवती है। जेल प्रशासन ने मुस्कान के मेडिकल चेकअप के लिए डॉक्टर को पत्र लिखा था। प्यारे लाल जिला अस्पताल की स्त्री एवं प्रस्तुति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जेल में आकर मुस्कान का गायनिक टेस्ट किया था। इसकी रिपोर्ट आने के बाद साफ हो गया कि मुस्कान गर्भवती है।