Saturday, July 12

लालकुर्ती सब्जी मार्केट में चल रहा था सट्टा, 13 गिरफ्तार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 15 मई (प्र)। पुलिस की मिलीभगत से जुआ और सट्टा थमने का नाम नहीं ले रहा। दादरी में होटल के अंदर जुआ पकड़े जाने पर इंस्पेक्टर और पूरी चौकी सस्पेंड हुई लेकिन यह अवैध धंधा जारी है। अब लालकुर्ती पैठ बाजार चौकी से चंद कदम की दूरी पर खुलेआम सट्टा खेला जा रहा था । टेबल पर लोग पर्ची डालकर तगड़े दांव लगा रहे थे। एसपी सिटी ने सदर बाजार पुलिस की टीम लगाकर छापामार कार्रवाई कर मौके से 13 लोगों को सट्टा खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 24 हजार रुपये बरामद हुए हैं। इस कार्रवाई से लालकुर्ती थाना पुलिस को दूर रखा गया। इससे यह तो साफ हो ही गया कि लालकुर्ती थाना पुलिस की मिलीभगत से ही सट्टा चल रहा था।

कैंट बोर्ड ने कई साल पहले हंडिया मुहल्ले में सब्जी विक्रेताओं के लिए फड़ बनाई थी। कुछ सब्जी व्यापारियों ने फड़ अलाट कराने के बाद उन पर झुग्गी बना ली। यह झुग्गी लालकुर्ती पैठ बाजार चौकी से चंद कदम की दूरी पर है। हाल में झुग्गी के अंदर सब्जी नहीं बेची जा रही थी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के पास लगातार शिकायत आ रही थी कि झुग्गी में ईव्ज चौराहा निवासी चेतन, हुमायूं नगर निवासी रहीश और संजय निवासी सदर दुर्गाबाड़ी कई महीने से यहां सट्टा खिला रहे हैं। प्रतिदिन बाहरी लोगों का आना-जाना लगा रहता है। स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत लालकुर्ती थाना पुलिस से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई । इसके बाद लोगों ने एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को आनकारी दी। एसपी सिटी ने लालकुर्ती पुलिस को दूर रख बुधवार शाम सदर बाजार थाना पुलिस को छापा मारने के आदेश दिए। सदर बाजार पुलिस ने मौके से सरगना चेतन, रहीश, संजय, दिनेश चंद्र, रविंद्र, साहिल, सईद अहमद, मोहम्मद अख्तर, बबलू, भूपेंद्र, राजेश, बृज सिंह और योगेंद्र को हिरासत में ले लिया ।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि तीन दिनों से लगातार लालकुर्ती बाजार के लोग काल कर सट्टे की शिकायत कर रहे थे। उनकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए टीम लगाकर पहले जांच की गई। पुष्टि होने के बाद ही सदर बाजार पुलिस को लगाया था । झुग्गी के अंदर टेबल डालकर पर्ची लगाई जाती थी। वहां पर पर्ची लगाने वाले लोग आते थे। कुछ लोग वाट्सएप नंबर पर भी सट्टा लगा रहे थे। सट्टे के इस गंदे धंधे को चेतन, रईस और संजय कई महीने से संचालित कर रहे थे। एसपी सिटी ने बताया कि तीनों लोगों को पुराना रिकार्ड निकाला जा रहा है। देखा जा रहा है कि उनके खिलाफ पुराने कितने मुकदमे है। ताकि उनके खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोली जाए। लालकुर्ती पुलिस की भूमिका पर जांच कर कप्तान को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।

एसएसपी डा. विपिन ताडा का कहना है कि सट्टा खेलते हुए 13 लोग पकड़े गए है। इनके कब्जे से 24 हजार रुपये बरामद हुए हैं। वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Share.

About Author

Leave A Reply