मेरठ 15 मई (प्र)। जमीन का बैनामा कराने उप निबंधक कार्यालय पहुंचे चीनी मिल के क्लर्क को बिचौलिये संग प्रापर्टी डीलर ने बेटे और बहनोई के साथ मिलकर अगवा कर लिया। तमंचा लगाकर बाइक से दोनों को लापड़ ले गए। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पीछा कर रही पुलिस ने करीब चार घंटे बाद लावड़ से दोनों को सकुशल बरामद कर आरोपित प्रापर्टी डीलर को भी गिरफ्तार कर लिया। उसका बेटा और बहनोई चकमा देकर भाग गए। बताया जाता है कि घटना के कुछ ही मिनटों बाद प्रापर्टी डीलर बुलेट पर सरधना थाने के सामने से होते हुए निकले। इसके बाद कस्बा व दौराला गंगनहर पुल पुलिस चौकी के सामने से भी आराम से निकल गए, लेकिन पुलिस नहीं पकड़ पाई ।
दौराला निवासी अवधेश बंसल की दौराला में साढ़े आठ बीघा कृषि भूमि है। वह मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल में क्लर्क हैं। अवधेश से प्रापर्टी डीलर मनोज निवासी चिंदौड़ी थाना इंचौली ने उक्त जमीन का सौदा तीन साल पहले 16 लाख रुपये प्रति बीघा के हिसाब से कर लिया था। तय रकम के अनुसार ही अवधेश साढ़े चार बीघा जमीन मनोज बेच चुका बाकी चार बीघा जमीन की रकम मनोज तय समय के मुताबिक नहीं दे पाया। जिसके बाद अवधेश बंसल ने जमीन का सौदा मुजफ्फरनगर के मीरापुर निवासी है। श्रीकांत और लावड़ निवासी दिलशाद से 18 लाख रुपये प्रति बीघा से कर दिया। सौदा कराने में अमरपाल सैनी ने बिचौलिये की भूमिका निभाई।
बुधवार को अवधेश और अमरपाल जमीन का बैनामा दिलशाद और श्रीकांत को करने के लिए सरधना उप निबंधक कार्यालय पर पहुंचे। अवधेश के बहनोई अमित गुप्ता निवासी मीरापुर ने बताया कि तभी वहां मनोज कुमार अपने बेटे और बहनोई पवन मलिक के संग दो बाइकों पर पहुंचा। आरोपित तमंचे के बल पर अवधेश और अमरपाल को बाइक पर उठाकर ले गए। अमित ने मामले की सूचना कंट्रोल रूम को दी। उसके बाद यूपी 112 पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। अपहरण की सूचना मिलने के बाद सरधना पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपितों को पीछा किया। बताया जाता है कि अमरपाल सैनी दौराला में चलती बाइक से कूदकर थाने पहुंच गया था । अवधेश की तलाश में सरधना पुलिस लावड़ पहुंच गई। करीब चार घंटे बाद लावड़ के एक मकान से अवधेश को बरामद कर प्रापर्टी डीलर मनोज को पकड़कर पुलिस सरधना थाने ले आई।
थाने के सामने से होकर निकले कोई रोकने वाला नहीं उसके बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर ही पीड़ितों को बरामद किया जा सका।
एसपी देहात डा. राकेश मिश्रा का कहना है कि जमीन की खरीद फरोख्त को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। पीड़ित की तरफ से अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आरोपित प्रापर्टी डीलर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके बेटे और बहनोई की गिरफ्तारी को धरपकड़ की जा रही है।
