मेरठ 04 जुलाई (प्र)। नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने बुधवार रात नगर निगम में बड़ा फेरबदल कर दिया है। अपर नगर आयुक्त लवी त्रिपाठी से गृहकर विभाग का चार्ज हटाकर स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी दे दी है। सूरजकुंड, दिल्ली रोड और कंकरखेड़ा वाहन डिपो के प्रभारी बदल दिए। पहली बार मुख्य नगर लेखा परीक्षक अमित भार्गव को भी विज्ञापन का प्रभारी बनाया है। कर अधीक्षक चंद्रशेखर यादव को गृहकर विभाग से हटाकर आईजीआरएस का प्रभारी बनाया। निगम में फेरबदल के बाद बृहस्पतिवार को कर्मचारियों में खलबली का माहौल रहा।
सफाई, राजस्व वसूली, कूड़ा प्रबंधन, पार्कों व विज्ञापन की व्यवस्था में बदलाव के लिए तीनों अपर नगर आयुक्त के प्रभार बदलना बताया है। नई व्यवस्था में अपर नगर आयुक्त लवी त्रिपाठी को स्वास्थ्य अनुभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह वरिष्ठ प्रभारी बनाई गई हैं। वह स्मार्ट सिटी, कूड़ा प्रबंधन, कूड़ा निस्तारण, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, वायु गुणवत्ता प्रबंधन, पर्यावरण प्रबंधन, सिटी ब्यूटीफिकेशन, ईज आफ लिविंग, स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ सर्वेक्षण, आउटसोर्स वाहन आपूर्ति, अवैध डेयरी के साथ उद्यान का कार्य देखेंगी। उनके अधीनस्थ प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. हरपाल सिंह और जोनल सेनेटरी अधिकारी राजेश यादव रहेंगे। सूरजकुुंड वाहन डिपो के प्रभारी राजेश यादव, दिल्ली रोड वाहन डिपो के प्रभारी कुलदीप कुमार और कंकरखेड़ा वाहन डिपो के प्रभारी नीरज कुमार को बनाया गया है। इसके साथ ही सभी सफाई निरीक्षकों के वार्ड बदल दिए गए हैं।
इसके अलावा मार्ग प्रकाश की जिम्मेदारी भी बरकरार रहेगी। गोरखपुर नगर निगम से मेरठ आए अपर नगर आयुक्त शिव पूजन यादव को गृहकर विभाग का वरिष्ठ प्रभारी बनाया गया है। कर एवं करेत्तर, लाइसेंस, अधिष्ठापन, ई-आफिस, कंट्रोल रूम, 15 वें वित्त के कार्यों को देखेंगे। विवाद में रहे विज्ञापन को अब अपर नगर आयुक्त की जगह मुख्य लेखा नगर परीक्षक को वरिष्ठ प्रभारी बनाया गया है। मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह यादव नजारत प्रभारी रहेंगे, लेकिन अब उद्यान अपर नगर आयुक्त लवी त्रिपाठी देखेंगी। अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार सिंह को तीनों वाहन डिपो, जन्म-मृत्यु पंजीयन, महाप्रबंधक जल की जिम्मेदारी रहेगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना व डूडा के कार्य देखेंगे।
कर अधीक्षक चंद्रशेखर यादव आइजीआरएस प्रभारी गृहकर विभाग से हटाकर कर अधीक्षक चंद्रशेखर यादव को आईजीआरएस का प्रभारी बनाया गया। मार्ग प्रकाश का प्रभारी धर्मेश कुमार को बनाया गया है। चंद्रशेखर यादव का कहना है कि उनको साजिशन हटाया गया है। नगर आयुक्त ने जैम पोर्टल के जरिए क्रय संबंधी कार्य के लिए एक समिति बना दी है। इसमें अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार सिंह, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य अभियंता निर्माण प्रमोद कुमार, मुख्य नगर लेखा परीक्षक अमित भार्गव, संबंधित विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ सहायक अभियंता शामिल रहेंगे। कोई भी सामाना खरीदने के लिए समिति की अनुमति लेनी होगी।