Friday, July 4

वंदेभारत से करिये मेरठ से अयोध्या की यात्रा, किराया 1295 रुपये

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 04 जुलाई (प्र)। मेरठ से प्रभु श्रीराम के दर्शन करने अयोध्या और फिर भगवान विश्वनाथ की धरा वाराणसी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। 27 अगस्त से मेरठ से अयोध्या धाम होते हुए वाराणसी तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। यदि आपको मेरठ से अयोध्या जाना है तो आपको बिना खानपान चेयर कार का किराया 1295 रुपये व वाराणसी के लिए 1540 रुपये होगा । ट्रेनों की जानकारी देने वाले एप पर गुरुवार को मेरठ से वाराणसी जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस 22489 का टाइम टेबल अपलोड कर दिया गया।

दो जुलाई को रेलवे ने इसका टाइम टेबल जारी किया था लेकिन इंटरनेट एप पर यह सूचना गुरुवार को अपलोड हुई। इसी के साथ इसका आरक्षण भी आरंभ हो गया। मेरठ से वाराणसी जाने के लिए खानपान की सुविधा के लिए चेयर कार में 375 और अयोध्या के लिए 310 और देने होंगे। मेरठ से वाराणसी का खानपान सुविधा सहित एग्क्यूटिव क्लास का किराया 3525 रुपये है। इसमें खानपान का 470 रुपये सम्मिलित है। खानपान सुविधा वाराणसी से मेरठ का चेयर कार 2140 रुपये और 3765 रुपये होगा । इस किराये और रेलवे की आरक्षण केंद्र से किराया और कम होगा। जेलचुंगी पर आनलाइन रिजर्वेशन करने वाले जेलचुंगी वीके कंप्यूटर के वरुण गोयल और शास्त्रीनगर के सुमित गुप्ता ने बताया कि रात में ही कई लोगों ने आवेदन किया।

वंदेभारत में चेयरकार की कुल 478 और एग्क्यूटिव क्लास की 52 सीटें हैं। वर्तमान में यह ट्रेन लखनऊ तक जा रही है। इसमें आधे से अधिक सीटें खाली जा रही हैं। रेलवे को करोड़ों की चपत लग चुकी है। अब भगवान भगवान राम की नगरी अयोध्या और भगवान विश्वनाथ की धरा वाराणसी तक ट्रेन का संचालन होने से ट्रेन के प्रति यात्रियों का रुझान बढ़ेगा। मेरठ से वाराणसी 782.22 किलोमीटर की दूरी ट्रेन 11 घंटे 50 मिनट में पहुंचाएगी। वापसी में यह ट्रेन 11 घंटे 55 मिनट लेगी । मेरठ से ट्रेन सुबह 6:35 बजे चल कर अयोध्या धाम 3:53 और वाराणसी शाम छह बजे कर 25 मिनट पर पहुंचेगी। वहीं वाराणसी से ट्रेन सुबह 9:10 बजे चल कर मेरठ सिटी स्टेशन रात 9:05 बजे पहुंचेगी।

आन लाइन पोर्टल पर वंदेभारत एक्सप्रेस की किराया सूची
मेरठ से अलग – अलग स्टेशनों का किराया खान पान की सुविधा सहित
स्टेशन चेयर कार एग्जीक्यूटिव श्रेणी

लखनऊ 1365 2425 1055
अयोध्या धाम 1605 2900
वाराणसी 1915 3525

मेरठ से अलग-अलग स्टेशनों का किराया बिना खान-पान सुविधा के
लखनऊ 1055 2060
अयोध्या धाम 1295 1540
वाराणसी 1540 3055
नोट: उक्त किराया सूची और रेलवे के आरक्षण केंद्र से मिलने वाले टिकट के मूल्य में अंतर होगा।

Share.

About Author

Leave A Reply