मेरठ 04 जुलाई (प्र)। चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएससी कृषि सहित ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स में पंजीकरण फिर खुल गए हैं। छात्र 13 जुलाई तक www. ccs university.ac.in पर जाते हुए स्नातक प्रथम वर्ष के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।
इस अवधि में पहले से पंजीकृत छात्रों के लिए आवेदन में संशोधन का विकल्प भी खुला रहेगा। छात्र 115 रुपये का शुल्क देकर तीन कॉलेज एवं विभाग चुन सकते हैं। विवि में 30 जून को उक्त कक्षाओं में पंजीकरण विंडो बंद हो गई थी। छात्र अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे, लेकिन समर्थ पोर्टल से पंजीकरण होने से विवि सीधे कोई निर्णय नहीं ले पाया। गुरुवार को हरी झंडी मिलने पर विवि ने पंजीकरण पोर्टल 13 जुलाई तक खोल दिया। पीजी कोर्स में पंजीकरण 31 जुलाई तक चलेंगे। यूजी में 90 हजार आवेदन हो चुके हैं।
एमए प्राइवेट अंतिम वर्ष के रिजल्ट जारी: विवि ने एमए अंग्रेजी, दर्शनशास्त्र, गणित, संस्कृत एवं सैन्य अध्ययन अंतिम वर्ष के प्राइवेट छात्रों का परिणाम जारी कर दिया है। विवि ने बीएससी, बीएएमएस, बीफॉर्मा, एलएलएम और एमबीबीएस सहित विभिन्न विषयों में चुनौती मूल्यांकन का परिणाम भी जारी किया है। कुछ छात्रों के नंबर बढ़े हैं जबकि कई के कम भी हुए हैं। छात्र विवि वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in से ये परिणाम देख सकते हैं।
दस दिन में क्या हो जाएगा, महीनेभर बढ़े तिथि: सेल्फ फाइनेंस कॉलेज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट नितिन यादव ने कहा कि हमने 25 जून को ही तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया था। पूर्व की अंतिम तिथि के तीन दिन बाद फिर से दस दिन के लिए पंजीकरण खोले गए हैं। जब 40 दिन में विवि में 90 हजार आवेदन हुए तो इन दस दिन में क्या हो जाएगा? दस दिन के लिए पोर्टल खुलना पर्याप्त नहीं है। नितिन यादव के अनुसार निजी कॉलेजों में पंजीकरण ना के बराबर हैं।
उत्तर कुंजी की जारी
विवि ने यूजी चतुर्थ सेमेस्टर को-कुरिकुलर कोर्स में फिजिकल एजुकेशन एंड योग में पेपर कोड जेड-040401 एवं षष्टम सेमेस्टर में कम्युनिकेशन स्किल्स एंड पर्सनलिटी डवलपमेंट के जे-060601 की उत्तर कुंजी जारी कर दी हैं। विवि के अनुसार छात्रों की अब कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।