Tuesday, August 12

गंगानगर पुल की एप्रोच रोड का कटान होने से बढ़ा खतरा, अमरोहा और बुलंदशहर को जोड़ने वाले ब्रिज पर यातायात रोका

Pinterest LinkedIn Tumblr +

अमरोहा 12 अगस्त। अमरोहा और बुलंदशहर को गंगा के रास्ते से जोड़ने वाले गंगानगर पुल की एप्रोच सड़क करीब आधी कट गई है। जिसकी वजह से प्रशासन ने फिलहाल इस मार्ग पर ट्रैफिक रोक दिया है। गंगा के कटान को रोकने के लिए प्लास्टिक के बोरों में मिट्टी भरकर लगाई जा रही है। उधर पुल की एप्रोच सड़क कटने की सूचना मिलने पर आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंच गए हैं।

लोक निर्माण विभाग के अधिकारी शेष बची हुई सड़क को कटान से रोकने के लिए जरूरी उपाय करा रहे हैं। तीन वर्ष पहले भी गंगा में बाढ़ के दौरान यह एप्रोच सड़क पूरी तरह कट गई थी जिसकी वजह से करीब एक महीने तक के लिए दोनों जनपदों का संपर्क टूट गया था।

उल्लेखनीय है कि अमरोहा एवं बुलंदशहर को जोड़ने वाला गंगानगर पुल का निर्माण वर्ष 2013 में हुआ था। पुल की लंबाई 1062. 65 मीटर है। खास बात यह है कि पुल का लिंटर भी जर्जर हो गया है। मात्र 12 वर्ष में पुल के जर्जर होने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं।

अधिशासी अभियंता विजय कुमार मित्तल का कहना है कि पुल के नजदीक गंगा की तेज धारा बह रही है। पुल की एप्रोच सड़क का थोड़ा भाग कट गया है जिसको दुरुस्त करने के लिए प्लास्टिक के बोरों में मिट्टी डालकर रोका जा रहा है। सुरक्षा को देखते हुए पुल मार्ग से ट्रैफिक फिलहाल बंद कर दिया गया है।

Share.

About Author

Leave A Reply