मेरठ 15 सितंबर (प्र)। बेसर्बी से इंतजार कर रहे शहरवासियों को नमो भारत ट्रेन के संचालन की जल्द ही सौगात मिल सकती है। नई दिल्ली के सराय काले खां से मोदीपुरम तक ट्रेन का ट्रायल रन तेजी से तैयार हो गया है। सराय काले खां व मोदीपुरम स्टेशन पर काम 10 प्रतिशत बचा है। फिनिशिंग तेजी से चल रहा है। ट्रेन के सीपीआरओ पुनीत वत्स का कहना है कि ट्रेनों का ट्रायल हो चुका है। ट्रेन चलने के लिए तैयार है। अभी आदेश नहीं मिले हैं। जिस दिन आदेश मिल जाएगा। उसी दिन ट्रेनों का संचालन कर दिया जाएगा। जिलों में फरवरी से शताब्दीनगर तक ट्रायल रन शुरू किया। इसके साथ 27 जून से सराय काले खां से मोदीपुरम तक ट्रायल रन कंपलीट हो चुका है। अब पूरे ट्रैक पर नमो भारत और मेट्रो चलेगी। तैयारियां तेज कर दी गई हैं। माना जा रहा है कि पंद्रह से बीस दिन में ट्रेन का संचालन शुरू हो सकता है। नमो भारत के शहर में संचालन शुरू होते ही तस्वीर बदल जाएगी।
रैपिड के स्टेशन और स्टॉपेज
मेरठ मेट्रो कॉरिडोर की लंबाई 23 किमी है जिसमें 18 किमी का हिस्सा एलिवेटेड है और 5 किमी का सेक्शन भूमिगत है। मेरठ में कुल 13 स्टेशन हैं, जिनमें से 9 स्टेशन एलिवेटेड और 3 स्टेशन भूमिगत स्टेशन हैं। एक स्टेशन (डिपो स्टेशन) ग्राउंड लेवल पर होगा।
रैपिड – मेट्रो के कॉमन स्टेशन और स्टॉपेज
मेरठ में मेरठ साउथ, शताब्दी नगर, बेगमपुल और मोदीपुरम स्टेशनों पर आरआरटीएस के साथ मेट्रो सेवाएं उपलब्ध होंगी, जहां पर लोग अपनी सुविधानुसार ट्रेन आगे जाने के लिए अपनी ट्रेन बदल सकेंगे। मेरठ के अन्य स्टेशनों पर सिर्फ मेट्रो सेवाएं होंगी ये स्टेशन ट्रांजिट हब के रूप में विकसित किए जा रहे हैं।
बेगमपुल स्टेशन पर होगी सबसे ज्यादा यात्रियों की भीड़
मेरठ से लाखों की तादाद में लोग दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादनगर, नोएडा, गुरुग्राम, मेरठ साउथ स्टेशन से नमो भारत में सवार होकर नौकरी करने के लिए जाते है। बेगमपुल से ट्रेनों का संचालन होने पर अब उन्हें मेरठ साउथ स्टेशन जाने की जरूरत नहीं होगी। मेरठ बेगमपुल स्टेशन से ही वह सीधे नमो भारत ट्रेन में सवार होकर दिल्ली पहुंच जाएगें। जिसके कारण बेगमपुल स्टेशन पर यात्रियों की सबसे ज्यादा भीड़ होगी।
मेट्रो के स्टेशन और स्टॉपेज
मेरठ मेट्रो के स्टेशन हैं- मेरठ साउथ (एलिवेटेड) परतापुर (एलिवेटेड) रिठानी (एलिवेटेड), शताब्दी नगर (एलिवेटेड) ब्रह्मपुरी (एलिवेटेड) मेरठ सेंट्रल (भूमिगत) भैंसाली (भूमिगत ) बेगमपुल (भूमिगत) एमईएस कॉलोनी (एलिवेटेड) डौरली (एलिवेटेड) मेरठ नॉर्थ (एलिवेटेड) मोदीपुरम (एलिवेटेड) मोदीपुरम डिपो (घरातल पर )
