Thursday, November 13

आज रात गढ़ रोड पर शुरू होगा काम

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 13 नवंबर (प्र)। गढ़ रोड पर बुधवार को होटल हारमनी इन के पास पुलिया निर्माण के लिए नाले की जल निकासी का नया रास्ता बनाने का कार्य होना था। नगर निगम ने इसके लिए ह्यूम पाइप मंगा लिए थे। लेकिन डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के कार्यक्रम को देखते हुए इस कार्य को गुरुवार शाम तक स्थगित कर दिया गया। अब यह कार्य गुरुवार रात शुरू किया जाएगा।

नगर आयुक्त सौरभ गंगवार का दावा है कि शुक्रवार दोपहर तक नाले का डायवर्जन कार्य पूरा करने के साथ गढ़ रोड के एक हिस्से में आवागमन के लिए 10 से 12 मीटर चौड़ा का एक रास्ता भी तैयार कर दिया जाएगा। शुक्रवार दोपहर बाद से गढ़ रोड से बनाए गए आधे रास्ते से आवागमन हो सकेगा। इससे हल्के वाहन चल सकेंगे। आधी-आधी पुलिया बनाई जाएगी और आवागमन भी चलता रहेगा। सिर्फ गुरुवार रात को नाले के डायवर्जन और रास्ता तैयार करने का काम पूरा होने तक गढ रोड पर आवागमन पूरी तरह बंद करना पड़ेगा।

नगर आयुक्त ने बताया कि गढ़ रोड पर होटल हारमनी इन के पास नाले पर पुलिया बनाई जानी है। पुलिया के निर्माण के लिए नाले की वर्तमान जलनिकासी को बंद किया जाएगा। ऐसे में जलनिकासी को सुचारू रखने के लिए निगम को नया रास्ता बनाना पड़ेगा। पुलिया के सामानांतर खोदाई करके ह्यूम पाइप डाले जाएंगे। ह्यूम पाइप मंगा लिए गए हैं। जब तक पुलिया का निर्माण पूरा नहीं हो जाता तब तक इस पाइप से पानी की निकासी होगी। जब पुलिया निर्माण पूर्ण हो जाएगा तब जल निकासी पुलिया के नीचे से शुरू कर दी जाएगी और पाइप हटा लिए जाएंगे। नाले के डायवर्जन के लिए ह्यूम पाइप डालने का कार्य एक साथ होना है। बुधवार को प्रस्तावित किया गया था। लेकिन डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए इसे गुरुवार शाम तक टाल दिया गया। उनके कार्यक्रम के पश्चात गुरुवार रात से काम शुरू करने का निर्देश मुख्य अभियंता को दिया गया है। इस दौरान गढ़ रोड पर आवागमन पूरी तरह बंद किया जाएगा। यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। एसपी ट्रैफिक को रूट डायवर्जन के लिए पत्र दिया गया है। शुक्रवार दोपहर बाद गढ़ रोड पर आधे रास्ते से आवागमन चालू कर दिया जाएगा।

गढ़ रोड पर कुल 36 मीटर लंबी पुलिया का निर्माण होना है। नगर निगम ने जो कार्ययोजना बनाई है उसमें तेजगढ़ी से गांधी आश्रम की तरफ जाने वाले हिस्से की आधी पुलिया का निर्माण पहले किया जाएगा। एक तरफ की 18 मीटर की आधी पुलिया बनने में 45 दिन लगेंगे। इसके बाद दूसरी तरफ की 18 मीटर की आधी पुलिया बनने में भी 45 दिन लगेंगे। इसका मतलब यह है कि 90 दिनों में पूरी पुलिया बनकर तैयार होगी। तब तक रोड के आधे-आधे हिस्से पर बारी-बारी से वाहन निकाले जाते रहेंगे।

Share.

About Author

Leave A Reply