मेरठ 12 नवंबर (प्र)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रशासन ने 1200 मतदाताओं के आधार पर बूथों के निर्धारण का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। जिले में 26.99 लाख मतदाताओं के आधार पर 2981 बूथों का प्रस्ताव है। 2027 का विधानसभा चुनाव इसी आधार पर होगा। 1200 मतदाताओं के आधार पर बूथों के निर्धारण में 223 बूथों की बढ़ोतरी हुई है।
डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी डा. वीके सिंह ने बूथों का प्रस्ताव जारी कर कहा कि किसी को भी आपत्ति या सुझाव हो तो 16 नवंबर तक दर्ज करा दे। भारत निर्वाचन आयोग ने प्रशासन को इस बार 1200 मतदाताओं के आधार पर बूथों के निर्धारण का निर्देश दिया था। डीएम ने सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए एसडीएम व एसीएम के माध्यम से संशोधित प्रस्ताव तैयार कराया।
जिले के कुल 26,99,820 मतदाताओं के आधार पर सात विधानसभा क्षेत्रों को 1200 मतदाताओं के आधार पर 2981 बूथों में बांटने का प्रस्ताव तैयार हुआ है। सबसे अधिक 544 बूथ मेरठ दक्षिण विधानसभा और सबसे कम 343 बूथ मेरठ शहर विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित किया है।
प्रस्तावित किए बूथ
विस क्षेत्र वर्तमान प्रस्तावित
सिवालखास 371 390
सरधना 373 420
हस्तिनापुर 369 397
किठौर 395 413
मेरठ कैंट 439 474
मेरठ शहर 323 343
मेरठ दक्षिण 488 544
कुल 2758 2981
मतदान केंद्रों की संख्या में नहीं हुआ परिवर्तन
वैसे 1200 मतदाताओं के आधार पर बूथों के निर्धारण में बूथों में बढ़ोतरी की गई है लेकिन मतदान केन्द्रों की संख्या में परिवर्तन नहीं हुआ है। मतदान केन्द्रों की संख्या वर्तमान में भी 1169 है और अब भी इतने ही प्रस्तावित किए हैं। इससे मतदाताओं को बड़ी आसानी होगी।
