Friday, November 21

लिंक रोड के लिए लोगों ने अस्पताल के समीप प्लॉट पर चला दी जेबीसी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 30 सितंबर (प्र)। रेलवे रोड को बागपत रोड से जोड़ने वाले लिंक मार्ग को लेकर जन आंदोलन समिति ने सोमवार को अस्पताल के बराबर वाले प्लॉट पर जेसीबी चला दी जेसीबी चलाकर जमीन को समतल किया गया और झाड़ियां तथा खरपतवार को हटा दिया गया। समिति के लोग लिंक रोड की मांग करते हुए संपर्क अभियान चला रहे हैं। सोमवार को कई कॉलोनियों में संपर्क अभियान चलाया गया। मंगलवार को अस्पताल के बराबर वाले प्लॉट में धरना-प्रदर्शन के लिए जेसीबी चलाकर समतलीकरण किया गया।

लोक निर्माण विभाग निर्माण कर रहा है। इसके लिए प्राधिकरण की ओर से छह करोड़ की धनराशि दी गई है। मार्ग निर्माण 90 फीसदी तक हो गया है लेकिन बागपत रोड पर इसे नहीं खोला जा सका। बागपत रोड पर आशीर्वाद अस्पताल का कुछ हिस्सा आ रहा है।

वहीं मेडा अस्पताल के बराबर वाले प्लॉट में से भी रास्ता निकालेगा। इसके तहत पहले फेज 6.9 मीटर रास्ता इसी प्लॉट से निकलेगा। पिछले चार महीने से सड़क निर्माण अधूरा पड़ा है। मार्ग न खुलने से नाराज लिंक रोड जन आंदोलन समिति लगातार अभियान चला रहा है। समिति ने सोमवार को नंदन नगर में एडवोकेट प्रमोद गुप्ता के आवास पर बैठक की। इसमें देवेंद्र गुप्ता, अशोक, सुरेंद्र आदि ने कहा कि 14 मीटर से कम रास्ता स्वीकार नहीं है। एक ही बार में सड़क निर्माण किया जाना चाहिए। क्षेत्रवासियों ने अस्पताल को अवैध बताते हुए सील लगाने की मांग की। संजय वर्मा, विजेंद्र गुप्ता, कुलदीप, संजीव, नरेंद्र, आदि मौजूद रहे।

मीडिया प्रभारी गौरव सिंह ने बताया कि मंगलवार को अस्पताल के पास धरना- प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए अस्पताल से सटे प्लॉट पर जेसीबी चलाकर धरनास्थल को तैयार किया गया।

आशीर्वाद अस्पताल ने लिंक रोड के हिस्से से हटाई मशीनें
लिंक रोड के लिए आशीर्वाद अस्पताल की ओर से मशीनें हटाकर ध्वस्तीकरण का काम शुरू कर दिया गया है। अस्पताल के मालिक डा. प्रदीप बंसल का कहना है कि उन्हें मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) की ओर से कोई नोटिस नहीं मिला है। अभी तक कोई मुआवजा नहीं दिया गया। आपसी सहमति के आधार पर रोड के हिस्से में आने वाले अस्पताल के भाग से मशीनें हटा दी गई हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply