मेरठ 11 अक्टूबर (प्र)। करवाचौथ की रात मेरठ में एक दर्दनाक हादसा हो गया। स्कूटी से जा रहे एक युवक को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। युवक करीब तीन फीट हवा में उछलकर सिर के बल सड़क पर गिर पड़ा।
राहगीरों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके पर कार छोड़कर भाग निकला। मौत की खबर जैसे ही घर पहुंची, करवाचौथ का व्रत कर रही पत्नी बेसुध हो गई। परिवार में कोहराम मच गया।
कीर्तिनगर फेज-1 निवासी 38 वर्षीय मोहित चौहान गुरुवार रात स्कूटी से लावड़-सोफीपुर मार्ग की ओर जा रहे थे। रात करीब 9 बजे जैसे ही वह इस रोड पर पहुंचे, सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और मोहित करीब तीन फीट हवा में उछलकर सिर के बल सड़क पर जा गिरे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद कार चालक एक पल भी नहीं रुका। वह घबराकर मौके पर ही कार छोड़कर फरार हो गया। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल मोहित को उठाया और एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने मोहित की हालत गंभीर बताकर मेरठ के एक बड़े प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया। वहां ICU में भर्ती कर उनका इलाज शुरू किया गया, लेकिन रातभर की कोशिशों के बावजूद शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।
वहीं मृतक के परिवार ने अंतिम संस्कार कर दिया है। मोहित के एक बेटा है, लगभग 5 साल पहले इसकी शादी हुई थी। मोहित अपने पीछे एक 7 साल का बेटा छोड़ गए हैं, जो मोदीपुरम के विजडम ग्लोबल स्कूल में पढ़ता है। मोहित चौहान, मेरठ के वरिष्ठ भाजपा नेता अनंगपाल चौहान के भांजे थे। जैसे ही यह खबर पार्टी कार्यकर्ताओं और जानने वालों तक पहुंची, लोगों का तांता लग गया।
पल्लवपुरम पुलिस मौके पर पहुंची और कार को थाने खिंचवा लिया है। सीओ दोराला चंद्र प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि कार के नंबर और इंश्योरेंस डिटेल के जरिए आरोपी की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।